बरेली: हेपेटाइटिस मरीजों के लिए अलग से बनाई जाएगी ओपीडी

बरेली: हेपेटाइटिस मरीजों के लिए अलग से बनाई जाएगी ओपीडी

बरेली, अमृत विचार। जिले में हेपेटाइटिस की मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिसको देखते हुए अब जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में हेपेटाइटिस की ओपीडी चलाई जाएगी। यहां हेपिटाइटिस मरीजों की डिटेल मौके पर ही ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। अस्पताल में ओपीडी में पहले हेपेटाइटिस के मरीज देखे जा रहे थे, लेकिन भीड़ …

बरेली, अमृत विचार। जिले में हेपेटाइटिस की मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिसको देखते हुए अब जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में हेपेटाइटिस की ओपीडी चलाई जाएगी। यहां हेपिटाइटिस मरीजों की डिटेल मौके पर ही ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। अस्पताल में ओपीडी में पहले हेपेटाइटिस के मरीज देखे जा रहे थे, लेकिन भीड़ अधिक होने और जगह की कमी के चलते व्यवस्था पूरी करने में परेशानी हो रही थी। ओपीडी में रोजाना 1500 से 2000 तक मरीज आते हैं।

करीब आठ माह से जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस की ओपीडी चल रही है। बुखार, नेत्र रोग समेत अन्य बीमारियों के साथ ही हेपेटाइटिस के मरीज भी ओपीडी में आ रहे थे, लेकिन एक कक्ष में दो दिन चल रही ओपीडी में हेपेटाइटिस के मरीजों की जांच, इलाज और ऑनलाइन उनकी डिटेल अपडेट करने में परेशानी हो रही थी। इनमें दो दिन में 50 से 70 मरीजों में हेपेटाइटिस की पुष्टि हो रही है। कई बार इस बाबत अस्पताल के एडीएसआईसी को सूचना दी गई।

अब अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बर्न वार्ड के पास हेपेटाइटिस की ओपीडी के लिए कक्ष तैयार किया गया है। जल्द ही यहां ओपीडी संचालित की जाएगी। डॉक्टर के साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर के बैठने की व्यवस्था भी है। मरीज जब यहां जांच कराने आएगा तो तत्काल ही उसकी डिटेल पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट की जाएगी। बीते आठ माह में सबसे अधिक हेपेटाइटिस के मरीज बरेली में मिले हैं, लेकिन उतनी संख्या में पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पायी है।

सीएमओ जारी करेंगे पत्र
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में अधिक से अधिक हेपेटाइटिस की जांच हो सके, इसके लिए सीएमओ स्तर से समस्त ब्लड बैंक और आईएमए को पत्र भेजा जाएगा। रक्तदान करने आने वाले लोगों की रक्तदान से पूर्व हेपेटाइटिस की जांच कराई जाए, जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें-बरेली: शिक्षा विभाग हुआ सख्त, रसोइयों के आभूषण पहनकर भोजन बनाने पर रोक

ताजा समाचार

Chitrakoot में 'जय श्रीराम' बोलने पर छात्र को परीक्षा से निकाला: पिता का आरोप- स्कूल से निकालने की धमकी दी, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान में प्रशिक्षण लेने पहुंचा बिहार के किसानों का दल
कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई
बदायूं : लापता मानसिक मंदित का नदी किनारे उतराता मिला शव
Etawah में होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत: ड्यूटी पर जा रहे थे, बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़े, परिजनों में कोहराम
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की CCTV तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरता दिखा