बरेली: भीड़ ने पशु तस्करों को पकड़ा, हंगामे के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। मैजिक से शहर में लाए जा रहे वाहनों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। जब वाहन चालकों से पशुओं के खरीदने की रशीद मांगी गई तो वह रशीद नहीं दिखा सके। इस पर लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ …
बरेली, अमृत विचार। मैजिक से शहर में लाए जा रहे वाहनों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। जब वाहन चालकों से पशुओं के खरीदने की रशीद मांगी गई तो वह रशीद नहीं दिखा सके। इस पर लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
रविवार सुबह 9 बजे के लगभग आंवला की तरफ से दो मैजिक में सात पशुओं को शहर में लाया जा रहा था। एक वाहन में चार और दूसरे वाहन में तीन पशु थे। इसी बीच बालाजी मंदिर के पास सड़क पर लोगों ने वाहनों में पशु देखकर उन्हें वहां पर रोक लिया।
लोगोंं ने भैंसों के बारे में जानकारी करते हुए उनकी खरीदकर लाने की रशीद मांगी तो आरोपी उन्हें रशीद नहीं दिखा सके। इससे वहां पर विवाद खड़ा हो गया और हंगामा होने लगा। सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां रात में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें- बरेली: ऑटो में महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप