बरेली: सीईटी को हराकर आईएमएस फाइनल में

बरेली: सीईटी को हराकर आईएमएस फाइनल में

बरेली, अमृत विचार। श्री राममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चल रहे स्पोटर्स मीट हुंकार के दूसरे दिन हुए खेलों में पूल में आईएमएस, बैडमिंटन महिला वर्ग में आईएमएस और पुरुष वर्ग में सीईटी टीम ‘बी’, शतरंज में सीईटी, बास्केटबॉल में महिला और पुरुष वर्ग में आईएमएस, खो-खो महिला वर्ग में आईपीएस एवं …

बरेली, अमृत विचार। श्री राममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चल रहे स्पोटर्स मीट हुंकार के दूसरे दिन हुए खेलों में पूल में आईएमएस, बैडमिंटन महिला वर्ग में आईएमएस और पुरुष वर्ग में सीईटी टीम ‘बी’, शतरंज में सीईटी, बास्केटबॉल में महिला और पुरुष वर्ग में आईएमएस, खो-खो महिला वर्ग में आईपीएस एवं पुरुष वर्ग में सीईटी और क्रिकेट सेमीफइनल में पैरामेडिकल की टीम ने बाजी मारी।

आयोजन समिति के सचिव डा. सोवन मोहंती ने बताया कि तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट हुंकार में गुरुवार को पूल, बैडमिंटन, शतरंज, बास्केटबॉल, खो-खो और क्रिकेट मैच समेत दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें एसआरएमएस ट्रस्ट द्वारा संचालित समस्त संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आज पूल और बैडमिंटन मैच खेले गए। पहला मुकाबला पूल का हुआ जिसमें आईएमएस और सीईटी के बीच हुई फाइनल भिड़ंत में आईएमएस की टीम ने जीत दर्ज की।

दूसरा मुकाबला बैडमिंटन का हुआ इसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में सीईटी की ही दो टीमों ‘ए’ और ‘बी’ के मैच खेला गया जिसमें टीम ‘ए’ ने मैच जीता। दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में आईएमएस और सीईटी के बीच हुआ जिसमें आईएमएस की टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया।

दूसरी तरफ एसआरएमएस सीईटीआर परिसर में खेले गए शतरंज के फाइनल मैच में सीईटी की टीम ने सीईटीआर को हरा दिया। वहीं बास्केटबॉल फाइनल में महिला एवं पुरुष वर्ग में आईएमएस की टीमों ने सीईटी और सीईटीआर को हराकर जीत अपने नाम की। उधर इंजीनियरिंग कालेज के मैदान पर खो-खो और क्रिकेट मैच खेले गए। खो-खो का फाइनल आईपीएस और नर्सिंग के बीच हुआ जिसमें आईपीएस ने विजय प्राप्त की।

इसके बाद क्रिकेट का सेमीफइनल मैच आईपीएस और नर्सिंग के बीच खेला गया। इस मैच में आईपीएस की टीम ने जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली। सोवन मोहंती ने बताया कि क्रिकेट का फाइनल मैच आईपीएस और सीईटीआर के बीच 20 नवंबर को इंजीनियरिंग कालेज मैदान पर खेला जाएगा।