बरेली: अवैध वेंडर यात्रियों को बेच रहे थे गलत दामों में खाने-पीने की वस्तुएं, यात्रियों ने की शिकायत, पकड़े गए
बरेली, अमृत विचार। रेलवे इन दिनों अवैध वेंडरों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। मगर इसके बाद भी अवैध वैंडिंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी बरेली जंक्शन आरपीएफ ने दो ट्रेनों से दो अवैध वैंडरों बंटू और अंकित को पकड़ा है। दोनों पर रेलवे एक्ट तहत …
बरेली, अमृत विचार। रेलवे इन दिनों अवैध वेंडरों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। मगर इसके बाद भी अवैध वैंडिंग रूकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी बरेली जंक्शन आरपीएफ ने दो ट्रेनों से दो अवैध वैंडरों बंटू और अंकित को पकड़ा है। दोनों पर रेलवे एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
निश्चित मूल्य अधिक में बेच रहे थे माल
बताया जा रहा है कि अवैध वेंडर अंकित और बंटू किसी तरह से ट्रेन में चढ़ गए थे। यह लोग यात्रियों को निर्धारित मूल्य से अधिक में वस्तुएं बेच रहे थे। यात्रियों के टोकने के बाद भी उनपर कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद उनके ट्रेन में अवैध रूप से माल ब्रिकी की सूचना आरपीएफ को दी गई। जिसके बाद आरपीएफ ने बरेली जंक्शन से दोनों अवैध वैंडरों को हिरासत में ले लिया है।
आउटर से ट्रेनों में चढ़ जाते है यह वैंडर
आरपीएफ की माने तो यह वेंडर स्टेशनों से तो ट्रेनों में नहीं चढ़ते। क्योंकि स्टेशन पर आरपीएफ जवानों की ड्यूटी रहती है। जिसकी वजह से अवैध वेंडिंग करने वालों को ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिलता। यह लोग आउटर पर ट्रेन हल्की होने के साथ ही उसमें चढ़ जाते है।
ये भी पढ़े-
बरेली: बिथरी में मिला अज्ञात शव, मुंह में चोट के निशान, गले में गमछा, अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त