बरेली: त्वचा संबंधी बीमारियाों की अनदेखी से कैंसर का खतरा ज्यादा

बरेली: त्वचा संबंधी बीमारियाों की अनदेखी से कैंसर का खतरा ज्यादा

बरेली,अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में बुधवार को चुनौती बनती स्किन की बीमारियों पर वेबिनार आयोजित हुआ। डर्मेटोलाजी विभाग द्वारा आयोजित इस वेबिनार का संचालन विभागाध्यक्ष और त्वचा संबंधी रोगों के उपचार के लिए समर्पित संस्था त्वचा के निदेशक प्रोफेसर डा. प्रतीक गहलोत ने किया। उन्होंने कहा कि तमाम वजहों से आज त्वचा संबंधी दिक्कतें …

बरेली,अमृत विचार। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में बुधवार को चुनौती बनती स्किन की बीमारियों पर वेबिनार आयोजित हुआ। डर्मेटोलाजी विभाग द्वारा आयोजित इस वेबिनार का संचालन विभागाध्यक्ष और त्वचा संबंधी रोगों के उपचार के लिए समर्पित संस्था त्वचा के निदेशक प्रोफेसर डा. प्रतीक गहलोत ने किया। उन्होंने कहा कि तमाम वजहों से आज त्वचा संबंधी दिक्कतें बढ़ रही हैं। इनकी अनदेखी कैंसर तक को जन्म दे सकती है।

ऐसे में किसी भी तरह के त्वचा संबंधी बदलाव या दिक्कत होने पर तुरंत उपचार के लिए स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करना जरूरी है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अमर सिंह ने तेजी से बढ़ते त्वचा संबंधी कैंसर कार्सिनोमा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसके लक्षण और बचाव के साथ ही ट्रीटमेंट के तरीके भी बताए। सीनियर रेजिडेंट डा. आकृति चावला ने छह वर्ष के एक बच्चे की केस हिस्ट्री के साथ उसकी जांच और उपचार के तरीकों की जानकारी दी।

डा. प्रवेश बलेचा ने भी 52 वर्षीय एक मरीज की केस हिस्ट्री के साथ अपना प्रेजेंटेशन दिया। कोविड महामारी के दौरान आये इस मरीज को कई दिक्कतें थीं। उसके ऊपरी होंठ पर सेल्स की अनियंत्रित वृद्धि हो रही थी। जो उसके दांतों व नाक को प्रभावित कर रही थी। ऐसे में मरीज को मल्टी ड्रग थेरेपी शुरू की गई। डा. आरती यादव ने सोरायसिस से पीड़ित एक छोटे बच्चे की केस हिस्ट्री के साथ अपनी बात रखी। डा. विश्वजोत ने जेनाइटल अल्सर से परेशान 52 वर्ष के एक मरीज की केस हिस्ट्री के साथ अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले काफी कम आते हैं। डा. वास्वी महाजन ने 14 वर्षीय एक लड़की की केस हिस्ट्री को साझा किया। जिसके चेहरे और गले की त्वचा पर काफी ज्यादा पिगमेंटेशन था। डा.राहुल देशमुख ने भी एक केस हिस्ट्री की मदद से अपनी बात रखी।

यह भी पढ़े-

बरेली: वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने को स्कूलों में लगेंगे कैंप