बरेली: नगर निगम की टीम ने गंगापुर में मारा छापा, पॉलीथिन के दो गोदाम किए सील

बरेली, अमृत विचार। सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ चल रहे अभियान में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंगापुर में पॉलीथिन के दो गोदाम सील कर दिए हैं। निगम के जेडएसओ विमल मिश्रा और राजेश यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सुधीर भोला की टीम ने पुलिस के साथ गंगापुर …

बरेली, अमृत विचार। सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ चल रहे अभियान में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गंगापुर में पॉलीथिन के दो गोदाम सील कर दिए हैं। निगम के जेडएसओ विमल मिश्रा और राजेश यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सुधीर भोला की टीम ने पुलिस के साथ गंगापुर में छापा मारा।

जेडएसओ विमल मिश्रा ने बताया कि गुप्ता ट्रेडर्स के गोदाम में कई टन में पॉलीथिन बोरो में पैक थी। व्यापारी के दो गोदाम हैं। दोनों को सील कर दिया गया है। गोदाम से सामान जब्त करने में समय ज्यादा लगता इसलिए गोदाम को सील कर सुबह यहां जब्त सामान का आंकलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन गौ तस्कर, चाकू और रस्सी बरामद

ताजा समाचार

केंद्र ने ULFA पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया, पहली बार 1990 में घोषित किया गया था प्रतिबंधित संगठन
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी
कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
फर्रुखाबाद: CMO की छापेमारी में इंटर पास चलाता मिला हॉस्पिटल, OT सील...दर्जन भर से अधिक भर्ती थे मरीज