बरेली: किला पुलिस ने किया सट्टा गैंग का पर्दाफाश, 28 लाख से अधिक की नकदी समेत ब्रांडेड शराब की बोतलें भी बरामद
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली की किला पुलिस ने एक आईपीएल सट्टा गैंग का खुलासा किया है। जिसमे प्रेमनगर के रहने वाले एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 28,41,870 रूपये समेत कई मंहगी ब्रांडेड शराब की बोतलें और तलावारें बरामद की है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली की किला पुलिस ने एक आईपीएल सट्टा गैंग का खुलासा किया है। जिसमे प्रेमनगर के रहने वाले एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 28,41,870 रूपये समेत कई मंहगी ब्रांडेड शराब की बोतलें और तलावारें बरामद की है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से चार आरोपी फरार हो गए। पुलिस अब उन चारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
सनी के यहां से भी हुए 26 लाख बरामद
दरअसल, किला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्कूल के कमरे से प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गुलाबनगर के रहने वाले राहुल पुत्र होरीलाल को खाईवाडी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से करीब 26 लाख, 92 हजार, 170 रुपए बरामद किए। साथ ही एक डायरी भी मिली है। जिसमें सट्टा लगाने वालों का पूरा हिसाब किताब लिखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक राहुल ने गुदड़बाग के रहने वाले सनी ठाकुर का भी नाम बताया है। पुलिस ने उसके घर से भी 26 लाख रुपए से अधिक की धनराशि बरामद की है।
आरोपी राहुल बोला- इसमे मेरा कुछ नहीं
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी राहुल ने बताया कि पुलिस ने जो भी कुछ बरामद किया है। वह उसका नहीं है, सभी सनी का है। सनी ही लोगों का सट्टा लगवाने और लगाने का काम करता था। बहरहाल पुलिस अब फरार हुए चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाहर से भी संबंध खंगाल रही पुलिस
इतनी धनराशि देखने के बाद पुलिस यह आशंका जता रही है कि यह पैसा बरेली के अलावा भी कई और जगहों का है। इसलिए अब पुलिस आरोपी के पास से बरामद रिकॉर्डिंग और कॉल के आधार पर उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि कहीं इस गैंग का नेशनल लेवल पर तो कोई संबंध नहीं। इसलिए बारीकी से इस मामले को पुलिस खंगाल रही है।
प्रेमनगर पुलिस पर भी होगी कार्रवाई
दरअसल, किला पुलिस की ओर से यह कार्रवाई प्रेमनगर थाना में की गई है। इसलिए एसपी सिटी रवींद्र कुमार का कहना है कि प्रेमनगर पुलिस को इस गैंग के बारे में जानकारी नहीं होने की लोकल चौकी इंचार्ज से जबाव तलब किया जाएगा। यदि जानकारी नहीं थी क्यों नहीं थी और अगर थी तो कार्रवाई क्यों नहीं की। एसपी सिटी ने इस मामले कार्रवाई की बात कही है।
क्या-क्या हुआ बरामद, एक नजर में
किला पुलिस ने आरोपी राहुल और उसकी निशानदेही पर कुल 28 लाख, 41 हजार, 870 रुपए कैश, 23 मोबाईल, 1 टेबलेट, 2 लैपटॉप, 27 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 7 पैनकार्ड, 11 सट्टा डायरी, एक पेन, 11 चेकबुक, 7 पासबुक, 1 पेनड्राइव, 8 ताश की गड्डी, 4 तलवार, 4 शराब की पेटी, 15 क्वार्टर, 9 देशी क्वार्टर, 10 बोतल शैमपियन आदि चीजें बरामद की है।
कौन-कौन आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक मौके से चार आरोपी फरार हो गए। फरार होने वाले आरोपियों में से प्रशांत उर्फ सनी ठाकुर, भोलू, दीपक, और अन्नू कक्कड़ शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: सांई मंदिर में मारपीट मामले में सपा नेता समर्थ मिश्रा पर रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस