बरेली: एमजेपी यूनिवर्सिटी के पूर्व सुरक्षा प्रभारी के बेटे के साथ मारपीट, दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती, हालत बेहद गंभीर

बरेली: एमजेपी यूनिवर्सिटी के पूर्व सुरक्षा प्रभारी के बेटे के साथ मारपीट, दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती, हालत बेहद गंभीर

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी आरयू के पूर्व सुरक्षा प्रभारी डॉ. दुर्वेंद्र सिंह के बेटे मोहित यावद के साथ सात-आठ लोगों ने सुभाष नगर के चौरासी घंटा मंदिर के आस-पास हॉकी, लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और धारदार हथियार से मारपीट की है। जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई है। मोहित की हालत इस समय बेहद …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी आरयू के पूर्व सुरक्षा प्रभारी डॉ. दुर्वेंद्र सिंह के बेटे मोहित यावद के साथ सात-आठ लोगों ने सुभाष नगर के चौरासी घंटा मंदिर के आस-पास हॉकी, लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और धारदार हथियार से मारपीट की है। जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई है। मोहित की हालत इस समय बेहद नाजुक है। दिल्ली के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि पिटाई की वजह से मोहित की आंख के नीचे और नाक की हड्डी, टूट गई है, सिर भी फटा है और दो पसलियां भी टूट गई है। पुलिस ने मोहित के भाई रोहित यादव की तहरीर पर विक्की यादव, विशाल ठाकुर, लालू उर्फ रौक के साथ पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपी दूसरे लोगों के साथ कर रहे थे मारपीट
दरअसल, मूलरुप से सुभाष नगर के मढ़ीनाथ इलाके के रहने वाले दुर्वेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी के सुरक्षा प्रभारी के पद से रिटायर्ड है। उनके बेटे रोहित यादव का आरोप है कि रविवार को वह अपने भाई मोहित यादव और मोहल्ले के आजय के साथ सुभाष नगर की एक दुकान से पेंट की बात करके वापस लौट रहे थे। मोहित यादव और अजय बाइक से पहले ही निकल गए। उन्होंने देखा कि चौरासी घंटा मंदिर के आस-पास सिंह धर्म कांटे के सामने कुछ सात-आठ लोग मोहल्ले के ही बौरा और अन्य लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। इस बीच मोहित यादव और अजय ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने इन दोनों पर हमला शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: महिला को खींचकर मारपीट मामले में पीड़िता की हालत नाजुक, दुष्कर्म की पुष्टि के लिए होगा मेडिकल, एक आरोपी गिरफ्तार