बरेली: पहले मारपीट फिर ऑटो चालक से लूटे रुपए

बरेली: पहले मारपीट फिर ऑटो चालक से लूटे रुपए

बरेली, अमृत विचार। ऑटो चालक से मारपीट के बाद लुटेरों ने उससे पैसे लूटकर ऑटो छीनने का प्रयास किया लेकिन शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। लुटेरों की पिटाई से घायल ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने थाना कैंट पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने …

बरेली, अमृत विचार। ऑटो चालक से मारपीट के बाद लुटेरों ने उससे पैसे लूटकर ऑटो छीनने का प्रयास किया लेकिन शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। लुटेरों की पिटाई से घायल ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने थाना कैंट पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऑटो चालक को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा।

कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव निवासी आलम किराए की ऑटो चलाता है। उसने बताया कि रविवार की रात ऑटो लेकर लाल फाटक के पास से गुजर रहा था। तभी चनेहटी निवासी पहचान के राजू ने अपने तीन साथियों के साथ लगभग 1500 रुपये छीन लिए। विरोध करने पर मारा-पीटा, जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सोंमें चोट आई है। आलम का कहना है कि उन लोगों ने टेंपो छीनने का भी प्रयास किया। चालक ने बताया कि लाल फाटक के करीब अक्सर इस तरीके की वारदात होती रहती है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किए एलएलबी समेत इन कोर्सों की परीक्षाओं के परिणाम