बरेली: 25 हजार घरों में 24 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग बेहाल

बरेली, अमृत विचार। शहर से लेकर देहात तक में बिजली कटौती का संकट बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज हो रही बिजली की कटौती से लोग बेहाल हो गए है। सोमवार की सुबह से लेकर मंगलवार की सुबह तक सीबीगंज इलाके के वंडिया, खना गौटिया, तिलियापुर, बदसाहनगर, धनतीया, टूलिया समेत दर्जनों गांव में हुई …

बरेली, अमृत विचार। शहर से लेकर देहात तक में बिजली कटौती का संकट बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज हो रही बिजली की कटौती से लोग बेहाल हो गए है। सोमवार की सुबह से लेकर मंगलवार की सुबह तक सीबीगंज इलाके के वंडिया, खना गौटिया, तिलियापुर, बदसाहनगर, धनतीया, टूलिया समेत दर्जनों गांव में हुई भयंकर बिजली कटौती से लोग गर्मी में बेहाल हो गए।

लोगों के घरों में लगे इनवर्टर भी डाउन हो गए। जेई को जब फोन किया गया तो कॉल ही नही उठाई गई। उसके बाद सीएम ऑफिस से लेकर ऊर्जा मंत्री ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ट्वीट किया गया। तब कहीं जाकर बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें- बरेली: आला हजरत एक्सप्रेस का डीआर टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान