बरेली: तीन दिन से लापता शख्स का नहर में मिला शव, हत्या की आशंका

बरेली: तीन दिन से लापता शख्स का नहर में मिला शव, हत्या की आशंका

बरेली, अमृत विचार। बरादरी थाना क्षेत्र का रहने वाला तीन दिन से लापता शख्स का शव किला व थाना सीबीगंज बार्डर के पास नहर में पड़ा मिला। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है उससे एक …

बरेली, अमृत विचार। बरादरी थाना क्षेत्र का रहने वाला तीन दिन से लापता शख्स का शव किला व थाना सीबीगंज बार्डर के पास नहर में पड़ा मिला। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है उससे एक युवक ने 25 हजार रुपए उधार लिए थे। रूपए देने के लिए उसे फोन पर बुलाता था और उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:-बरेली: छात्रों के लिए खुशखबरी, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए तारीख बढ़ी

थाना बारादरी एजाज नगर गोटिया के रहने वाले 40 वर्सीय मुस्ताक अहमद पुत्र निसार अहमद बीते 1 नवंबर से घर से गायब थे, घरवालों के ढूंढने पर भी जब वह नहीं मिले तो बीते दिन बारादरी थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह थाना किला के मिलक गांव में इकबाल के खेत के पास नहर में मुख्तार का शव बरामद हुआ।

शव के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। शव औंधे मुंह नहर में पड़ा था। सूचना मिलते ही सीओ प्रथम स्वेता यादव व सीबीगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार नैन फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल थाना किला का निकला लेकिन किला पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद सीबीगंज पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरा गया।

ग्रामीणों ने हत्या की जताई आशंका
शव को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किसी अन्य जगह पर कर शव इस इलाक़े की नहर में फेंका गया है। सीबीगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार नैन ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

परिजनों का आरोप पैसे के लेन देन में हत्या
परिजनों का आरोप है एजाज नगरगौटिया के रहने वाले चुन्नू ने 25 हजार रुपए उससे उधार लिये थे।एक तारीख को उसको फोन कर बुलाया था।तभी उसकी हत्या कर दी। पुलिस की माने तो मृतक हिस्ट्रीशीटर था उस पर कई केस दर्ज थे। मृतक की तीन पत्नियां हैं और 17 बच्चे हैं।

अभी गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज है तहरीर मिलने पर हत्या में तरमीम किया जाएगा –अभिषेक कुमार, बारादरी थाना प्रभारी

 

 

ये भी पढ़ें:-बरेली: चौबारी मेला आज से शुरू, व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने की बैठक

ताजा समाचार

Los Angeles Wildfires : अब तक 10 लोगों की मौत, 10 हजार इमारतें जलक खाक, Moira Shourie ने कहा-'बहुत भयानक तबाही हुई है' 
मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'कई मुकदमों को साथ जोड़ने से दोनों पक्षों को हो सकता है फायदा'
कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late