बरेली: दबंगों ने रंगदारी न देने पर होटल में की तोड़फोड़

बरेली,अमृत विचार। शराब पीये दबंगों ने चौपुला के एक होटल में खाना खाया और रुपये मांगने पर उससे रंगदारी मांगने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो दबंगों न उनकी होटल सामन तोड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही दोबारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी …
बरेली,अमृत विचार। शराब पीये दबंगों ने चौपुला के एक होटल में खाना खाया और रुपये मांगने पर उससे रंगदारी मांगने लगे। पीड़ित ने विरोध किया तो दबंगों न उनकी होटल सामन तोड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही दोबारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है।
किला के रहने वाले विशाल गुप्ता की चौपुला पर अंडा, मीठ, मछली का होटल है। उसने बताया कि दो दिन पहले बिहारीपुर के रहने वाले कुछ लड़के शराब पीकर उनके होटल पर खाना खाने आए। खाना खाने के बाद जब विशाल ने उनसे बिल मांगा तो वे लोग उनके साथ गाली गलौज करते हुए होटल का सामान तोड़ना शुरू कर दिया।
विरोध पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और होटल चलाने के बदले रंगदारी की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत यूपी 112 पर की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर रिकार्डिंग की लेकिन अब तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
ये भी पढ़ें-