बरेली: किला पुल पर आया क्रैक, भारी वाहन चलने पर लगेगी रोक, मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने बुधवार को किला पुल का निरीक्षण किया। बता दें कि गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पुलों का सर्वेक्षण कराया है। निरीक्षण के दौरान पता चला कि बरेली के किला पुल पर क्रैक है। फुटपाथ पर इसकी सरिया भी दिखने …
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने बुधवार को किला पुल का निरीक्षण किया। बता दें कि गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पुलों का सर्वेक्षण कराया है। निरीक्षण के दौरान पता चला कि बरेली के किला पुल पर क्रैक है। फुटपाथ पर इसकी सरिया भी दिखने लगी है। सुरक्षा कारणों से अब इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा। यह बात बरेली मंडल की आयुक्त संयुक्ता समद्दार ने बताई। वे बुधवार को 40 साल पुराने किला पुल का निरीक्षण कर रही थीं।
बरेली। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने आज किला स्थित ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया और ओवर ब्रिज की स्थिति जर्जर हालत में देखकर सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए।#UttarPradesh #Bareilly @BlyInformation @CommissionerBa1 @SanyuktaSam1 pic.twitter.com/PpIaoKGSb7
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 2, 2022
गुजरात पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के पुराने पुलों की हालत पर रिपोर्ट तलब की है। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने पुल का निरीक्षण किया था। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुल जर्जर है। इसकी मरम्मत के लिए 5 करोड़ रुपए का स्टीमेट भेजा गया है और वह इसे शीघ्र जारी करवाने के लिए पत्र शासन भेजेंगी।
ये भी पढ़ें : बरेली: बुकलेट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, राशन फिर भी मिलेगा