बरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली,अमृत विचार। बाइक पर सवार तीन युवकों की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गया। तीनों युवक को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें:-बरेली: नन्हे लंगड़ा के केस में फैसला आज, आधा दर्जन से ज्यादा स्मैक तस्करी के मुकदमे हैं …
बरेली,अमृत विचार। बाइक पर सवार तीन युवकों की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गया। तीनों युवक को गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: नन्हे लंगड़ा के केस में फैसला आज, आधा दर्जन से ज्यादा स्मैक तस्करी के मुकदमे हैं दर्ज
थाना आंवला के गांव ढिबरी निवासी 24 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र भूप राम ने बताया कि शनिवार की सुबह वह बाइक से अपने दोस्तों शिवम व चंद्रपाल साथ बहन के घर गांव गंज जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने गांव मऊ के पास बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: कान्हा गोशाला में 60 दिन में मरे 31 गोवंश, नही दिखा सके कारण और पंचनामा रिपोर्ट