बरेली बार एसोसिएशन के सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती का निधन

बरेली बार एसोसिएशन के सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती का निधन

बरेली,अमृत विचार। करीब तीन दशक तक बरेली बार एसोसिएशन में प्रभावी रहकर हर दिल के अजीज बने रहे हंसमुख, मिलनसार और मददगार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती ने शनिवार की शाम दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। 26 जून को कचहरी स्थित कार्यालय …

बरेली,अमृत विचार। करीब तीन दशक तक बरेली बार एसोसिएशन में प्रभावी रहकर हर दिल के अजीज बने रहे हंसमुख, मिलनसार और मददगार वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती ने शनिवार की शाम दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

26 जून को कचहरी स्थित कार्यालय में उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। ब्रेन स्ट्रोक के चलते रामपुर गार्डन स्थित उनके भाई डा. अजय भारती के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। कुछ दिन बाद वह ठीक होकर घर पर आ गए थे। पिछले दस दिन पहले उनकी फिर तबीयत खराब हो गई, तब परिजन उन्हें दिल्ली लेकर गए थे। वहां उनकी आंत में कैंसर होने की पुष्टि हुई। इसका सफल ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत में सुधार हो गया था। कुछ दिन पूर्व फिर अमर भारती की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। शनिवार की शाम उनका निधन हो गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन की सूचना मिलने पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत अन्य अधिवक्तागणों व उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती उनके भाई थे। हर सुख-दुख में वह हमेशा मेरे साथी बन रहे। उनका पूरा जीवन बार के लिए समर्पित रहा। बरेली बार के अधिवक्ताओं के लिए यह अपूर्णनीय क्षति है।

अधिवक्ता समाज की अपूर्णीय क्षति: जीलानी
सोशल एक्टिविस्ट एवं उपभोक्ता मामलों के वकील मुहम्मद खालिद जीलानी ने बरेली बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती एडवोकेट के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त कर इसे अधिवक्ता समाज की अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्षों से बार व वकीलों के सम्मान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जायेगा।

अधिवक्ताओं ने सचिव अमर भारती के निधन पर दी श्रद्धांजलि
सर्वजन हितकारी संघ के तत्वावधान में बरेली बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती के आकस्मिक निधन पर शोक जताकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता उपमेंद्र सक्सेना ने अमर भारती के निधन को अधिवक्ताओं के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि अमर भारती 2005 से अनवरत बरेली बार के सचिव का चुनाव जीतते आ रहे थे। इस बीच वह एक भी चुनाव नहीं हारे। उन्होंने बरेली बार में अधिवक्ताओं के चैंबर, शौचालय समेत अन्य प्रकार के कई आवश्यक कार्य भी कराए। वह अधिवक्ताओं के बीच बहुत ही लोकप्रिय एवं हजारों अधिवक्ताओं के दिलों की धड़कन रहे।

श्रद्धांजलि देने वालों में संदीप कुमार सिंह एडवोकेट, सत्येंद्र पाल सिंह एडवोकेट, अखिलेश मिश्रा एडवोकेट, प्रवीण सक्सेना एडवोकेट, देवीदास एडवोकेट, इरशाद अली, मेहनाज, पुष्पा मिश्रा, सुभाष चंद्र जौहरी व अमित शर्मा आदि रहे।

बरेली बार एसोसिएशन के सक्रिय सचिव रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती के निधन पर अधिवक्ता समाज शोक में डूब गया है। अधिवक्ताओं ने अमर भारती के साथ साझा किये समय को स्वर्णिम बताया और उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

अमर भारती ने लंबे समय तक बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पदों का संभाला था दायित्व
अमर भारती को वकालत विरासत में मिली थी। उनके पिता रवीन्द्र भारती शहर के नामी अधिवक्ता हैं। अमर भारती पहली बार वर्ष 2000 में बरेली बार एसोसिएशन में कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2003 में उपाध्यक्ष बने, फिर 2005 में वह बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे। उसके बाद वर्ष 2006 से सचिव के पद पर लगातार जीत हासिल कर रहे थे। अभी तक सचिव पद पर आसीन रहे। अमर भारती के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा व दो बेटियां हैं। बेटा अमन फैजाबाद मे इंजीनियर है। वहीं बेटी जूही अमेरिका में इंजीनियर है। दूसरी बेटी इला बंगलौर में इंजीनियर है। अमर भारती के भाई डा. अजय भारती व उनकी पत्नी डा. अनीता अजय शहर के वरिष्ठ चिकित्सक हैं। इनका रामपुर गार्डन में निजी अस्पताल है।

“बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से बार को अपूर्णनीय क्षति हुई है। उन्होंने अधिवक्ता हित में सराहनीय कार्य किया। उनके साथ बिताया समय अब सपना सा लगता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।” -घनश्याम शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष, बरेली बार एसोसिएशन

“हमेशा मेरे बड़े भाई की तरह उन्होंने कचहरी में मुझे प्यार दिया। हमेशा मार्गदर्शक बनकर मेरी हर जगह सहायता की। अमर भाईसाहब ने युवा अधिवक्ताओं के लिए चैंबरों का आवंटन एवं काफी विकास के कार्य कराएं। सभी अधिवक्ताओं के दिल में रहते थे। हमेशा याद आएंगे। उनके आकस्मिक निधन से सबके लिए बहुत बड़ा धक्का है।” -उमंग रावत, एडवोकेट

“वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती के निधन पर अत्यंत दुख व शोक हुआ है। हमने एक मददगार व हंसमुख साथी खो दिया। साथी अधिवक्ताओं को अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। अधिवक्ता कार्य में तल्लीन होकर अक्सर अपने स्वास्थ्य को तवज्जो नहीं दे पाते हैं।” -शिरीष मेहरोत्रा एडवोकेट, सदस्य उत्तर प्रदेश बार काउंसिल

“बार एसोसिएशन के सचिव अमर भारती अधिवक्ता हित के लिए सदैव तत्पर रहते थे। मुझसे भाई समान स्नेह करते थे। उनकी मुस्कुराहट सदैव याद आयेगी। परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में साथ हूं।” -अमजद सलीम एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता

“बार सचिव अमर भारती खुशमिजाज व जिंदादिल इंसान थे। अधिवक्ताओं के लिए सदैव संघर्ष किया। उनका यूं अचानक चले जाने से गहरा दुख पहुंचा है। वह सदैव याद आयेंगे।” -राहुल गुप्ता एडवोकेट, मण्डलीय शासकीय अधिवक्ता, राजस्व

“वरिष्ठ अधिवक्ता अमर भारती के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। अधिवक्ता हित के लिए सतत संघर्ष करने वाले साथी का यूं चले जाना बहुत अखर रहा है।” -चंद्रशेखर एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता