बरेली: चेकिंग के दौरान टीएसआई पर बुलेट बाइक चढ़ाने की कोशिश, आरोपी फरार

बरेली: चेकिंग के दौरान टीएसआई पर बुलेट बाइक चढ़ाने की कोशिश, आरोपी फरार

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बुलट बाइक सवारों ने टीएसआई कमलेश ठाकुर और यातायात दीवान पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। साथ ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहां से भागने के चक्कर मे उनकी बुलेट बाइक डिवाइडर से जा टकराई। आरोपी तीनों युवक बाइक …

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बुलट बाइक सवारों ने टीएसआई कमलेश ठाकुर और यातायात दीवान पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। साथ ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहां से भागने के चक्कर मे उनकी बुलेट बाइक डिवाइडर से जा टकराई। आरोपी तीनों युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गए।

गुरुवार की रात टीएसआई कमलेश ठाकुर अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग केर रहे थे। इस दौरान बुलेट सवार तीन लोगों को उन्होंने रूकने को कहा, लेकिन उन लोगों ने बाइक रोकने की जगह टीएसआई पर ही चढ़ाने की कोशिश की और गाली गलौच करने हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बुलेट बाइक दौड़ा दी। जिससे टीएसआई के पैर में चोट लग गई। युवकों की बुलेट बाइक आगे जाकर डिवाइडर से जा टकराई।

टीएसआई ने आरोपियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाइक का पता किया जा रहा है किसकी है। मामला देर रात का बताया जा रहा है। टीएसआई के पैर में चोट लगी है। प्रेमनगर पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

ये भी पढ़ें : बरेली: सड़कें गड्ढामुक्त करने, दुकानों की सील खोलने पर भिड़े सपा-भाजपा पार्षद