बरेली: मूल्यांकन को चुनौती के लिए आज से करें आवेदन, जानें डिटेल्स

बरेली: मूल्यांकन को चुनौती के लिए आज से करें आवेदन, जानें डिटेल्स

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा 2022 के स्नातक बीए, बीएससी व बीकॉम तृतीय वर्ष के मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्रों के लिए चुनौती मूल्यांकन (चैलेंज एवेल्यूएशन) के प्रथम चरण की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक छात्र 22 से 30 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा 2022 के स्नातक बीए, बीएससी व बीकॉम तृतीय वर्ष के मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्रों के लिए चुनौती मूल्यांकन (चैलेंज एवेल्यूएशन) के प्रथम चरण की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक छात्र 22 से 30 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- त्योहारों पर मिलेगी सौगात, बरेली रीजन से अलग-अलग मार्गों पर चलेंगी 653 बसें

प्रथम चरण के तहत छात्रों को सभी पाठ्यक्रमों के लिए 300 रुपये प्रति प्रश्नपत्र ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन के बाद परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका की स्कैन कापी देखने के लिए दी जाएगी। इसके बाद मूल्यांकन में असंतुष्ट होने पर छात्र को चुनौती मूल्यांकन के दूसरे चरण के लिए आवेदन करना होगा। इस चरण में विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन किया जाता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अब 6 नवंबर तक होंगी बीएड, एमएड, अन्य पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, निर्देश जारी