बरेली: अब 6 नवंबर तक होंगी बीएड, एमएड, अन्य पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, निर्देश जारी

बरेली: अब 6 नवंबर तक होंगी बीएड, एमएड, अन्य पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, निर्देश जारी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड, एमएड, बीएलएड, बीपीएड एवं वार्षिक डिप्लोमा के आंतरिक अंक व प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तिथि बढ़ा दी है। अब महाविद्यालयों को 6 नवंबर तक परीक्षाएं करानी होंगी। इसके बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जो महाविद्यालय परीक्षाएं संपन्न नहीं कराएंगे, उनके परीक्षाफल घोषित नहीं किए जाएंगे। इसकी …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड, एमएड, बीएलएड, बीपीएड एवं वार्षिक डिप्लोमा के आंतरिक अंक व प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तिथि बढ़ा दी है। अब महाविद्यालयों को 6 नवंबर तक परीक्षाएं करानी होंगी। इसके बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जो महाविद्यालय परीक्षाएं संपन्न नहीं कराएंगे, उनके परीक्षाफल घोषित नहीं किए जाएंगे।

इसकी जिम्मेदारी महाविद्यालयों को होगी। परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय ने पहले 30 सितंबर से 20 अक्टूबर तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई महाविद्यालयों में परीक्षाएं नहीं हो सकीं।

यह भी पढ़ें- त्योहारों पर मिलेगी सौगात, बरेली रीजन से अलग-अलग मार्गों पर चलेंगी 653 बसें