बरेली: फर्जी मार्कशीट से गलत चयन का लगाया आरोप

बरेली: फर्जी मार्कशीट से गलत चयन का लगाया आरोप

मीरगंज, अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव धंतिया निवासी सौरभ वर्मा ने गांव के पंचायत सहायक पद पर फर्जी मार्कशीट लगाकर गलत चयन का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अधिकारी, जन सूचना अधिकारी, मुख्यमंत्री व अन्य जगहों पर शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार …

मीरगंज, अमृत विचार। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव धंतिया निवासी सौरभ वर्मा ने गांव के पंचायत सहायक पद पर फर्जी मार्कशीट लगाकर गलत चयन का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अधिकारी, जन सूचना अधिकारी, मुख्यमंत्री व अन्य जगहों पर शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार शिकायत की गई है।

आरोप है कि ग्राम पंचायत की सांठगांठ से गांव धंतिया की एक महिला का फर्जी मार्कशीट के सहारे पंचायत सहायक के पद पर चयन किया गया है। हाईस्कूल पास की जो मार्कशीट लगाई गई है, इस नाम का कोई विद्यालय भी नहीं है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सहायक पद पर चयनित महिला की मार्कशीट की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इसके अलावा ग्राम जाम में भी पंचायत सहायक नियुक्ति में फर्जी कोविड की रिपोर्ट लगाकर चयन का मामला सामने आया था। मामले में ग्राम प्रधान धंतिया, ज्ञानसिंह वर्मा का कहना है कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है, चयन होने के बाद आरोप लगाना लोगों का काम है।