बरेली: RSS के बाद अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जनसंख्या नीति पर दिया बयान, देखें Video

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बार फिर से कहा है कि देश में जनसंख्या का असंतुलन चिंताजनक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि जनसंख्या नीति पर समग्रता से विचार किया जाना चाहिए, और एक ऐसी जनसंख्या नीति बनाई जानी चाहिए जो सभी पर लागू हो। इससे …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बार फिर से कहा है कि देश में जनसंख्या का असंतुलन चिंताजनक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि जनसंख्या नीति पर समग्रता से विचार किया जाना चाहिए, और एक ऐसी जनसंख्या नीति बनाई जानी चाहिए जो सभी पर लागू हो। इससे पहले विजयादशमी के दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जताई थी और एक ऐसी नीति की पैरवी की थी जो सब पर लागू हो।
बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जनसंख्या नीति पर दिए गए आरएसएस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की@Shahabuddinbrly pic.twitter.com/kFTXRpAzji
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 20, 2022
वहीं, अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जनसंख्या नीति पर दिए गए आरएसएस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस्लाम मजहब ने जनसंख्या नीति पर स्पष्ट नजरिया दिया है कि बगैर जरूरत के जनसंख्या को कंट्रोल करना जायज नहीं है। अगर औरत को कहीं जिस्मानी तौर पर परेशानी है या बीमार है तो ऐसी परिस्थितियों में जनसंख्या पर कंट्रोल कर सकते हैं। आरएसएस नेता का बयान उनका अपना नजरिया है। उस पर हमें कुछ नहीं कहना है। मौलाना ने कहा कि हुकूमत अगर कोई जनसंख्या नीति बनाती है तो उसको अधिकार है। जिस तरह चाहे अपनी पॉलिसी बनाए।
ये भी पढ़ें : धर्मान्तरण करने की साजिश और घुसपैठियों से आया जनसंख्या में असंतुलन: होसबाले