बरेली: 300 स्कूलों को नहीं मिली कंपोजिट ग्रांट, कई स्कूलों में छात्रों की संख्या के सापेक्ष कम पहुंची ग्रांट
बरेली, अमृत विचार। जनपद के करीब 300 स्कूल ऐसे से हैं जिन्हें 2021-22 की कंपोजिट ग्रांट नहीं मिली है। इस संबंध में विभागीय अधिकारी बैक संबंधी तकनीकी कमी वजह बता रहे हैं। कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां छात्र संख्या के सापेक्ष ग्रांट कम पहुंची थी। शिक्षकों को उम्मीद थी कि कुछ ही दिनों में …
बरेली, अमृत विचार। जनपद के करीब 300 स्कूल ऐसे से हैं जिन्हें 2021-22 की कंपोजिट ग्रांट नहीं मिली है। इस संबंध में विभागीय अधिकारी बैक संबंधी तकनीकी कमी वजह बता रहे हैं। कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां छात्र संख्या के सापेक्ष ग्रांट कम पहुंची थी। शिक्षकों को उम्मीद थी कि कुछ ही दिनों में शासन की ओर से कंपोजिट ग्रांट की शेष धनराशि मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सरकार की ओर से विद्यालयों की देखभाल के लिए कंपोजिट ग्रांट उपलब्ध कराई जाती है। जिन विद्यालयों में 100 से कम बच्चे होते हैं उन विद्यालयों को 25000 रुपये मिलते हैं। 300 की संख्या वाले विद्यालयों को 50000 रुपये, 300 से अधिक संख्या पर 75000 रुपये और 1000 से अधिक बच्चों पर एक लाख रुपये तक कंपोजिट ग्रांट उपलब्ध कराई जाती है।
जनपद के नगरिया कला,फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, यूपीएस केसरपुर, पीएस गुलाबनगर, पीए गजरौला नवीन प्राथमिक विद्यालय लभारी, क्यारा आदि के करीब 300 स्कूलों में ग्रांट नहीं दी गई है। कई स्कूलों में कम ग्रांट दी गई है।
स्कूलों की ओर से भरे जाने वाले यू डायस के अनुसार ही स्कूलों को कंपोजिट ग्रांट भेजी जाती है। जिन स्कूलों को नही पहुंची है उनके खाता संख्या में तकनीकी खामी होगी। इस कारण इन स्कूलों की ग्रांट लैप्स हो गई । – विनय कुमार, बीएसए