बाराबंकी: विलुप्त हो रहे पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण करायेगा पर्यटन एवं संस्कृति परिषद

बाराबंकी: विलुप्त हो रहे पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण करायेगा पर्यटन एवं संस्कृति परिषद

बाराबंकी। एक कहावत है जो सिद्ध है वो प्रसिद्ध नहीं। यही हाल जिले के तमाम उन धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में महत्व रखने वाले स्थलों का है जहां धार्मिक स्थल जर्जर पड़े हैं। किन्तु सूदूर जिले से हजारों लोगों की आस्था उन स्थलों से जुड़ी हुई है और लोग दर्शन कर पूजा अर्चन कर …

बाराबंकी। एक कहावत है जो सिद्ध है वो प्रसिद्ध नहीं। यही हाल जिले के तमाम उन धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में महत्व रखने वाले स्थलों का है जहां धार्मिक स्थल जर्जर पड़े हैं। किन्तु सूदूर जिले से हजारों लोगों की आस्था उन स्थलों से जुड़ी हुई है और लोग दर्शन कर पूजा अर्चन कर मन्नतें मांगने वर्ष में दो से तीन बार आते हैं। ऐसे पौराणिक और धार्मिक महत्व रखने वाले स्थलों को चिन्हित कर उनका चहुंमुखी विकास किया जायेगा।

विलुप्त हो रहे ऐसे छोटे छोटे धार्मिक व पर्यटक स्थल को पर्यटन एवं संस्कृति परिषद विकसित करेगा और पर्यटकों के आने जाने की समुचित व्यवस्था, ठहराव, भोजन ,और अन्य सुविधाओं के साथ साथ उसके सौन्दरीकरण उसके विकास के लिए खाका तैयार कर रही है। जिससे उपेक्षित हो चुके इन स्थलों का अस्तित्व बचाया जा सके और पर्यटकों का आवागमन सुगम हो।

पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों द्वारा निवेश कराये जाने पर प्रस्ताव मांगें जा रहे हैं ।इन उद्यमियों के माध्यम से पर्यटन स्थल के समीप होटल, रिसार्ट, हेरिटेज, पार्क, क्रूज हाउस बोट आदि के निवेश करने वाली व्यक्ति या संस्था को वित्तीय सहायता व प्रोत्साहन भी दिया जायेगा।

जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह का कहना है जिले के उन तमाम धार्मिक स्थलों और पर्यटन के स्थानों को सरकार की मंशा के अनुरूप विकसित किया जाएगा इस पर काम चल रहा है पर्यटकों की आवागमन से लेकर उसके ठहराव भोजन आदि की व्यवस्थाओं का भी ख्याल रखा जायेगा। जल्द ही जिले के उन उपेक्षित स्थलों का परिषद विकास करेगा ।

यह भी पढ़ें-लखनऊ के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को मंत्री जयवीर सिंह ने किया निलंबित, जानें वजह

ताजा समाचार

IND vs ENG T20 Series : भारत-इंग्लैंड मैच के लिए टिकट की बिक्री रविवार से होगी शुरू, जानिए टिकटों की कीमत
Good News: कानपुर-मुंबई तक आकाशा की फ्लाइट भी...इस दिन से भरेगा उड़ान, अगले माह से शुरु हो सकती टिकट की बुकिंग
एयर होस्टेज बनने का प्रशिक्षण देने के बाद इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा: कानपुर में युवती से तीन लाख की ठगी, जानें- पूरा मामला
बाघ ने वन विभाग की 9 टीमों को दिया चकमा, फिर किया नीलगाय का किया शिकार
कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी से 21 लाख की ठगी: फर्जी एप का पता चला...उड़े होश
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अंतिम भाषण देंगे Joe Biden, कहा-रूस पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन को मदद मिलेगी