बाराबंकी: क्षेत्र पंचायत की बैठक में छह करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी

दरियाबाद/बाराबंकी। शुक्रवार को जिले के दरियाबाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ब्लाक प्रमुख आकाश पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 6 करोड़ की विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई। इस दौरान एमएलसी अंगद सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में पशुपालन कृषि व आंगनबाड़ी केंद्र स्थापना कृषि अनुदान पेंशन बनवाने, शादी अनुदान, मनरेगा आदि से जुड़ी …
दरियाबाद/बाराबंकी। शुक्रवार को जिले के दरियाबाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ब्लाक प्रमुख आकाश पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 6 करोड़ की विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई। इस दौरान एमएलसी अंगद सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में पशुपालन कृषि व आंगनबाड़ी केंद्र स्थापना कृषि अनुदान पेंशन बनवाने, शादी अनुदान, मनरेगा आदि से जुड़ी हुई तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस मौके पर बीडीओ शिव बहादुर सिंह ने बताया 286 विकास कार्यों के माध्यम से 6 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि परमेन्द्र विक्रम, पूर्व प्रमुख देवानंद पांडेय सहित बड़ी संख्या में ब्लाक से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: चुनाव से पहले भाजपा का लगा झटका, ब्लॉक प्रमुख समेत चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने थामा कांग्रेस का हाथ