बाराबंकी: रामस्वरूप विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के बाद छात्रों में झड़प, चाकूबाजी में एक की मौत

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शनिवार की देर रात प्रेम प्रसंग में विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या कर आरोपी भागने में सफल रहा। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शनिवार की रात वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी …
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शनिवार की देर रात प्रेम प्रसंग में विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या कर आरोपी भागने में सफल रहा।
श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शनिवार की रात वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी आमंत्रित थे। इसी दौरान एक छात्रा को लेकर दो पूर्व छात्रों के बीच विवाद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली संजय मौर्य ने बताया कि विवाद के बाद विश्वविद्यालय के बाहर ढाबे के पास अपने साथियों के साथ घात लगाए बैठे आदित्यधर द्विवेदी (पिता का नाम और पता अज्ञात) ने सुयशसिंह उर्फ शुभम ठाकुर और आलोक सिंह के विश्वविद्यालय से निकलते ही उन पर हमला बोल दिया। हमला इतना अचानक हुआ कि दोनों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। ताबड़तोड़ चाकू के वार से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जिला अस्पताल भेज दिया गया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गदिया पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी दोनों को इलाज के लिए सीएचसी देवा ले गए। जहां दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां इलाज के दौरान सुयश की मौत हो गई। इस घटना से पूरे विश्वविद्यालय परिसर में दहशत का माहौल है। यहां रह रहे छात्र छात्राएं सहमे हुए हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। नगर कोतवाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
दीवान की भी हुई मौत
विश्वविद्यालय के बाहर हमले में घायल सुयश और आलोक को जिला अस्पताल पहुंचा कर मोटरसाइकिल से लौट रहे गदिया पुलिस चौकी के दीवान राम कुमार पांडे और जयश राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया। इलाज के दौरान दीवान राम कुमार पांडे की मौत हो गई।
पढ़ें-अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज पटेल ने पार्टी और पद से दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला