बांदा: पुलिस कर्मी बताकर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को लूटा

बांदा: पुलिस कर्मी बताकर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को लूटा

बांदा, अमृत विचार । शहर के मोहल्ला मर्दननाका में दरोगा व सिपाही बनकर टप्पेबाजों ने ग्रामीण इलाके में सर्राफा का काम करने वाले एक व्यवसायी का लाखों के सोने व चांदी के जेवरात से भरा बैग पार कर दिया। बैग में 26 हजार नकद भी थे। सर्राफा व्यवसायी ने जब घर जाकर बैग खोला तो …

बांदा, अमृत विचार । शहर के मोहल्ला मर्दननाका में दरोगा व सिपाही बनकर टप्पेबाजों ने ग्रामीण इलाके में सर्राफा का काम करने वाले एक व्यवसायी का लाखों के सोने व चांदी के जेवरात से भरा बैग पार कर दिया। बैग में 26 हजार नकद भी थे। सर्राफा व्यवसायी ने जब घर जाकर बैग खोला तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। मंडल मुख्यालय में हुई इस घटना के कारण पुलिस विभाग की खासी किरकिरी हो रही है।

गिरवां थाना क्षेत्र के बरईमानपुर गांव निवासी सराफा व्यवसायी रविवार को सराफा की दुकानों से सोने व चांदी के जेवरात लेकर अपने गांव वापस जा रहा था। शाम को तकरीबन 5 बजे जब वह डीएवी इंटर कॉलेज के सामने से होकर गुजर रहा था, तभी वहां दो बाइकों पर सवार चार लोग पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति ने पुलिस विभाग का परिचय पत्र दिखाते हुए खुद को दरोगा बताया और डांटते हुए कहा इतनी देर से बुला रहे हैं, तुम सुनते नहीं हो। हमें मालूम है कि तुम क्या व्यवसाय करते हो। बैग की तलाशी दो। इस पर दुकानदार ने अपना बैग दे दिया। बैग की तलाशी लेने के दौरान ही उन्होंने बैंग से जेवरात व 26 हजार रुपये नकद गायब कर दिए।

दुकानदार जब घर वापस पहुंचा और अपना बैग खोलकर देखा तो उससे जेवरात व नकदी गायब थे। वह तुरंत बांदा लौटा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस बारे में सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश सराफ ने बताया कि घटनास्थल की फुटेज देखने से पता चलता है कि सादी वर्दी में दो मोटरसाइकिल में सवार बदमाश आये और सराफा व्यवसाई को टप्पेबाजी का शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि हमने पहले भी पुलिस से कहा है कि इस त्योहार का सीजन चल रहा है।

पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पिकेट ड्यूटी लगाना चाहिए, लेकिन घटना के समय पिकेट ड्यूटी न होने के कारण बदमाश पुलिस का दरोगा व सिपाही बनकर घटना को अंजाम देने में सफल हो गए। मंडल मुख्यालय में बदमाशों द्वारा पुलिस की ही ड्रेस इस्तेमाल कर इस तरह से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हुए सराफा व्यवसायी को शिकार बनाये जाने की घटना जो कोई भी सुन रहा है, वह आम आदमी की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है, जिसकी वजह से हर कहीं पुलिस की किरकिरी हो रही है।

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: जालसाजों ने महिला से नकदी और जेवर ठगे, पुलिस ने गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

ताजा समाचार

Kanpur News: अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म...धर्मांतरण का बनाया दबाव, हाथ काटने का किया प्रयास
नैनीताल: हाईकोर्ट ने हत्याभियुक्त की फांसी की सजा को बदला
बहराइच: मकान में सेंध लगाकर हजारों की चोरी, चोरों ने पीछे से घर में लगाया सेंध
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : मुरादाबाद में तीन साल में मिले 3096 डेंगू संक्रमित रोगी, पर्याप्त नहीं नियंत्रण के उपाय 
बाराबंकी पहुंचे पीएम मोदी, अखिलेश पर कसा तंज, कहा- समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...बस आंसू नहीं निकले
देश के संरक्षित वन क्षेत्रों में पीलीभीत बाघ मित्र मॉडल की गूंज, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व समेत पांच सेंचुरी में हो चुका है लागू