प्रयागराज: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का फूंका पुतला

प्रयागराज। कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आतंकवाद का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय केसर भवन पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और विभिन्न मार्गों से होते हुए पत्थर गिरजाघर पहुंचकर पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कश्मीर में 1990 के दशक की तरह …

प्रयागराज। कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आतंकवाद का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय केसर भवन पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और विभिन्न मार्गों से होते हुए पत्थर गिरजाघर पहुंचकर पुतला फूंका।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि कश्मीर में 1990 के दशक की तरह चुन-चुन कर हिंदुओं की हत्या की जा रही है। यह पाकिस्तान से प्रेरित आतंकवादी कर रहे हैं।

धारा 370 एवं 35ए कश्मीर से समाप्त होने और अफगानिस्तान में तालिबानी शासन की वापसी के कारण आतंकवादी घटनाओं में एकाएक वृद्धि हुई है। बजरंग दल के कार्यकर्ता कश्मीर के हिंदू समाज के साथ पूरी शक्ति के साथ खड़े हैं। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे है।