बहराइच : महिला ने खेत गिरवी रख पुलिसकर्मियों को दिया था घूस, जांच में दो सिपाही निलंबित

बहराइच : महिला ने खेत गिरवी रख पुलिसकर्मियों को दिया था घूस, जांच में दो सिपाही निलंबित

बहराइच। पयागपुर थाने में तैनात सिपाहियों ने महिला से विवाद के निपटारे के नाम पर हजारों रूपए घूस ले लिया । महिला ने दोनों सिपाहियों को खेत गिरवी रखकर घूस दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई। जांच में पुष्टि होने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पयागपुर …

बहराइच। पयागपुर थाने में तैनात सिपाहियों ने महिला से विवाद के निपटारे के नाम पर हजारों रूपए घूस ले लिया । महिला ने दोनों सिपाहियों को खेत गिरवी रखकर घूस दिया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई। जांच में पुष्टि होने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवा सांभर निवासी एक महिला का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ। जानकारी मिलने पर पयागपुर थाने में तैनात सिपाही रमेश कुमार यादव और वरुण कुमार तोमर गांव पहुंचे। विवाद सुलझाने के लिए महिला से घूस की मांग की। महिला ने व्यथा बताते हुए समय मांगा। इसके बाद महिला ने खेत गिरवी रख, फिर दोनों सिपाहियों को रिश्वत दिया।

बाद में महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से की। एसपी के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने मामले की जांच की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रिपोर्ट एसपी को भेज दी। रिश्वत लेने का खुलासा होने पर एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।

यह भी पढ़ें : बहराइच: पासपोर्ट सत्यापन के लिए मांगी गई घूस, पीड़ित ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से की शिकायत 

ताजा समाचार

Kanpur: कल शहर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ; तैयारियां पूरी, रूट डायवर्जन रहेगा लागू, इन रास्तों से होकर गुजरेंगे वाहन...
बरेली: यात्री सेड से टकराया ट्रक, चालक की हुई मौत, 3 गम्भीर घायल
जौनपुर: सपा प्रत्याशी के पिता के वाहन पर पथराव, आरोपी गिरफ्तार
बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बढ़ाई गई बेडों की संख्या, आज से हार्ट वार्ड में भी बच्चे होंगे भर्ती
रामपुर : रक्तदान ही महादान, इससे किसी की भी बचाई जा सकती है जान...एसपी ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला  
Etawah Crime: नहर पुल के पास मिला महिला का अधजला शव...इलाके में फैली सनसनी, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य