Lok Sabha Election 2024: औरैया में शिवपाल यादव बोले- उत्पीड़न करने वालों का नाम लाल स्याही से लिखकर रखें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में शिवपाल यादव ने लोगों से वोटों की अपील की

औरैया, अमृत विचार। शुक्रवार को मण्डी समिति दिबियापुर के ग्राउंड में सपा लोकसभा प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे के सर्मथन में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने वोटों की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर फेल है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से देश पर पॉच गुना कर्जा हो गया है और मंहगाई के कारण सभी परेशान हैं। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भष्ट्राचार को बढ़ावा मिला है बगैर रिश्वत के थानों और तहसील में कोई काम नहीं हो रहा है।वहीं दूसरी तरफ नौकरी लगने से पहले ही पेपर लीक कराकर सरकार बेरोजगारों से धोखा कर रही है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने का काम करती है जिससे गरीब और किसानों की हालत बदतर हो रही है।उन्होंने कहा उत्पीड़न करने वालों का नाम डायरी में लाल स्याही से लिखकर रखें।

उन्होंने पार्टी कार्यकताओं से हाथ उठवाकर अपील करते हुये कहा कि आगामी तेरह मई को इटावा से जितेन्द्र दोहरे और कनौज से अखिलेश यादव को भारी वोटों से जिता दे। जनसभा को दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. रामबाबू यादव , सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, वरिष्ठ नेता रामनरेश बाबा, पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह नायक , सपा विधानसभा अध्यक्ष बीरेन्द्र राजपूत , शैलेन्द्र अम्बेडकर एवं बारेलाल पाल आदि ने सम्बोधित किया।

 इससे पूर्व पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सपा राष्ट्रीय महासचिव का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रवीन्द्र पोरवाल, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गौरव यादव , जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र यादव कल्लू , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र दोहरे, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल, सभासद कृष्ण कुमार कश्यप, ब्रहमानंद गुप्ता एवं सभासद फिरोज खान आदि मौजूद रहे। इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता सपानेता के हैलीकॉप्टर है साथ सैल्फी लेते दिखे।

ये भी पढ़ें- Kanpur में राहुल बोले- मोदी ने अडानी को सौंपा देश का खजाना और आपसे कहते पकौड़ा बेचो, अखिलेश ने कहा- चौथा चरण करेगा BJP का बैलेंस खराब

संबंधित समाचार