बरेली: हार्ट वार्ड में नया वार्ड बनाकर भर्ती किए डायरिया ग्रसित बच्चे

बरेली: हार्ट वार्ड में नया वार्ड बनाकर भर्ती किए डायरिया ग्रसित बच्चे

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में भी अब बच्चों को भर्ती किया जाएगा। बच्चा वार्ड में बेड कम पड़ने की वजह से बच्चों को बेंच पर लिटाना पड़ रहा था। अब हार्ट वार्ड में 10 बेड का नया वार्ड बनाया गया है।

मौसम में लगातार बदलाव की वजह से बच्चे लगातार बुखार और डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को 26 बेड के वार्ड में 47 बच्चे भर्ती हुए थे, जिसकी वजह से बच्चों का बेंच पर लिटाकर इलाज किया गया था। अमृत विचार ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के हार्ट वार्ड में 10 बेड का एक अलग वार्ड बनाकर बच्चे भर्ती किए गए। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने शुक्रवार को वार्ड के निरीक्षण के दौरान दोनों वार्डों की नर्सिंग प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिए।

ओआरएस से हाथ धो रहे मरीज और तीमारदार
शासन के आदेश पर जिला अस्पताल, बच्चा वार्ड और जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में ओआरएस कार्नर बनाए गए हैं लेकिन कोई नोटिस चस्पा नहीं है। इसकी वजह से मरीज और तीमारदार जानकारी के अभाव में ओआरएस से हाथ धो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सिरौली में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील, वीडियो हुआ था वायरल