बहराइच: पासपोर्ट सत्यापन के लिए मांगी गई घूस, पीड़ित ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से की शिकायत

बहराइच: पासपोर्ट सत्यापन के लिए मांगी गई घूस, पीड़ित ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से की शिकायत

बहराइच। नानपारा नगर निवासी एक युवक से पासपोर्ट सत्यापन के लिए 1500 रुपए घूस मांगा गया। पीड़ित ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की। यूपी पुलिस ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस कर्मी का नाम और तैनाती स्थल मांगा है। जल्द ही घूस मांगने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई हो सकती है। …

बहराइच। नानपारा नगर निवासी एक युवक से पासपोर्ट सत्यापन के लिए 1500 रुपए घूस मांगा गया। पीड़ित ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की। यूपी पुलिस ने ट्वीट का संज्ञान लेते हुए संबंधित पुलिस कर्मी का नाम और तैनाती स्थल मांगा है। जल्द ही घूस मांगने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई हो सकती है।

कोतवाली नानपारा के नगर निवासी ताबिश उमर खान ने पासपोर्ट के लिए बीते पखवारे आवेदन किया था। जिसका सत्यापन कोतवाली और पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय से होना है। सत्यापन के लिए कागजात पहुंच गए हैं।

 

तबिश उमर खान ने बताया कि कागजात सत्यापन के लिए 1500 रूपये की मांग की गई। रूपया न देने पर कागजात सत्यापन भी न करने की बात कही गई। इस पर तबिश उमर खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट कर शिकायत कर दी।

शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से संबंधित कर्मचारी का नाम और तैनाती स्थल मांगा गया है। ऐसे में संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध कार्यवाई की तलवार लटक गई है। वहीं तबिश उमर का कहना है कि इसी तरह घूस लेकर काम किया जाएगा तो आम जनता काफी परेशान रहेगी।

पढ़ें- अयोध्या: थल सेना में तैनात जवान की भूमि पर अवैध कब्जा, डीएम से शिकायत के बाद जागी पुलिस