बहराइच: महा परियोजना के तहत टूट जायेगी दुकान, व्यापारियों ने डीएम और नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बहराइच: महा परियोजना के तहत टूट जायेगी दुकान, व्यापारियों ने डीएम और नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बहराइच। चौक बाजार एसोसिएशन के व्यापारियों ने मंगलवार को डीएम और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सभी का कहना है कि बहराइच महा परियोजना में निर्धारित चौड़ाई में पीपल तिराहा से रोडवेज बस के व्यापारियों की दुकान तोड़ दी जायेगी। इससे व्यापारियों की रोजी रोटी पर संकट आ जायेगी। ऐसे में जिला प्रशासन इस पर …

बहराइच। चौक बाजार एसोसिएशन के व्यापारियों ने मंगलवार को डीएम और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सभी का कहना है कि बहराइच महा परियोजना में निर्धारित चौड़ाई में पीपल तिराहा से रोडवेज बस के व्यापारियों की दुकान तोड़ दी जायेगी। इससे व्यापारियों की रोजी रोटी पर संकट आ जायेगी। ऐसे में जिला प्रशासन इस पर विचार करे।

बहराइच चौक बाजार एसोसिएशन के व्यापारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। सभी का कहना है कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा महा परियोजना 2031 जिला प्रशासन द्वारा लागू किया गया है। इसके लिए प्रशासन ने शहर के पीपल तिराहा से टिकोनी बाग चौराहा तक 30 मीटर चौड़ाई दोनों तरफ लिया जाएगा।

इसमें सभी व्यापारियों की दुकान आ रही है। ऐसे में महा परियोजना की चपेट में आने से दुकान टूट जायेगी। 30 मीटर की परियोजना के तहत वर्षों से दुकान चला रहे लोगों की रोजी रोटी पर संकट आ जायेगी।

ऐसे में जिला प्रशासन इस पर विचार करे। सभी ने मार्ग की चौड़ाई न करने की मांग करते हुए डीएम, एसपी और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्रिजेश कुमार गुप्ता, मानक चावला, आज्ञा कौर, रेहान, सलीम, शाहबुद्दीन, रमजान अली, सलीम हकीक अहमद, रशीद समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-उन्नाव: नशे के खिलाफ युवाओं की जागरूकता रैली, इन पांच मांगों का सौंपा ज्ञापन