बहराइच: विश्व पृथ्वी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, RSS ने किया पौधारोपण

बहराइच: विश्व पृथ्वी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, RSS ने किया पौधारोपण

बहराइच। नानपारा में नवाबगंज रोड स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों को पर्यावरण बेहतर बनाने और भविष्य में इससे लाभ और हानि के बारे में बताया गया। उधर आरएसएस ने शहर के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया। विश्व पृथ्वी दिवस पर इस …

बहराइच। नानपारा में नवाबगंज रोड स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों को पर्यावरण बेहतर बनाने और भविष्य में इससे लाभ और हानि के बारे में बताया गया। उधर आरएसएस ने शहर के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया।

विश्व पृथ्वी दिवस पर इस बार थीम  Invest in Our Earth पर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें  प्रतिभागियों ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए जागरूकता बढ़ाने वाले सुंदर चित्र व स्लोगन लिखें। जयपुरिया स्कूल में छात्र आरुषि, यश, सहनवाज खान, श्रुति अग्रवाल, साजिद,युवराज, आदित्य आदि प्रतिभागियों  नें नाटक और पाने अपने चित्र कला से पर्यावरण सुरक्षित रखने का  लोगों में जागरूकता प्रदान किया।  प्रधानाचार्य  ऐशले ओस्वाल्द फर्नानडॹ ने विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में बताते हुए पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की जागरूकता की बात कही।

विद्यालय प्रबन्धक प्रतीक अग्रवाल और आनंद पोद्दार ने बच्चों को बताया कि सर्वप्रथम 22 अप्रैल 1970 को अमेरिका में इसे मनाया गया। इसके बाद से पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत हुई। उधर पृथ्वी दिवस के अवसर पर संघ कार्यालय पर पौधरोपण किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर संघ कार्यालय राजेन्द्र भवन में जिला प्राचारक राहुल के नेतृत्व में पौधरोपण किया। जिला प्रचारक ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है अनेक प्रकार के प्राकृतिक संपदाओं की पोषिका और हम लोगों की जन्मदात्री है इसलिए हमें पृथ्वी पर पौधरोपण करके समय समय पर इसका श्रृगांर करना चाहिए।

जिला संयोजक डॉ देवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पेड़ पौधे धरती के आभूषण है। इनके बिना धरती की शोभा नहीं बढ़ती। इसलिए समय समय पर रंग बिरंगे फलदार पौधे लगाकर हमें धरती का श्रृंगार करना चाहिए। इस दौरान छात्र, शिक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।

पढ़ें- World Wildlife Day 2022: लुप्तप्राय वनस्पतियों और जीवों की प्रजातियों के संरक्षण के लिए मनाया जाता है विश्व वन्यजीव दिवस

ताजा समाचार

Unnao: चोरों ने महिला को तमंचा दिखाकर घर से पार किए लाखों के जेवरात, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर
बदायूं: पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, 27 घायल
एडवेंचर से भरी जगहों पर घूमने के हैं शौकीन, ऋषिकेश के आसपास बसी इन खूबसूरत डेस्टिनेशन की करें सैर
बरेली: मां के डाटने से नाराज छात्र ने पिया कीटनाशक, हालत गंभीर...अस्पताल में भर्ती
Kanpur: चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने लगाई फांसी; आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो...परिजनों से मांगी माफी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का आज शाम पटना में किया जाएगा अंतिम संस्कार