बहराइच: मतगणना को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने गांवों में किया फ्लैग मार्च

बहराइच: मतगणना को लेकर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने गांवों में किया फ्लैग मार्च

बहराइच। जिले में बुधवार दोपहर बाद से गांव और कस्बों में पुलिस की ओर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ संबंधित थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का अहसास कराया। गुरुवार को सुबह आठ बजे से मत गणना होगी। चुनाव परिणाम के बाद कोई बवाल न …

बहराइच। जिले में बुधवार दोपहर बाद से गांव और कस्बों में पुलिस की ओर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ संबंधित थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा का अहसास कराया।

गुरुवार को सुबह आठ बजे से मत गणना होगी। चुनाव परिणाम के बाद कोई बवाल न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। बुधवार शाम को पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने संयुक्त रूप से जवानों को संबोधित किया।

एसपी ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद कहीं बवाल नहीं होना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर होगी। ऐसे में गांव से लेकर कस्बे तक कड़ी सतर्कता बरती जाए। इसके बाद पुलिस ने गांवों में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च शुरू कर दिया। नानपारा में कोतवाल भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च हुआ। वहीं पयागपुर, विशेश्वरगंज, फखरपुर और जरवल रोड में भी पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर: अरबों खर्च फिर भी निर्मल नहीं हुईं मां गंगा, कमिश्नर ने दिया कार्रवाई का आदेश