बहराइच: नाबालिग के साथ युवक ने धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बहराइच: नाबालिग के साथ युवक ने धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बहराइच। कोतवाली मूर्तिहा के एक गांव निवासी नाबालिक के साथ युवक ने धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिक अपने खेत को जा …

बहराइच। कोतवाली मूर्तिहा के एक गांव निवासी नाबालिक के साथ युवक ने धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिक अपने खेत को जा रही थी। तभी सलार पुर गांव निवासी पप्पू पुत्र रामचरित्र ने बालिका को काबू में कर धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि नाबालिक के बयान पर आरोपी के विरुद्ध धमकी देने, दुष्कर्म, एससी एसटी और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दबिश दी गई। रविवार शाम को उप निरीक्षक सुशील कुमार, प्रदीप कुमार यादव और आशुतोष की टीम ने पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पढ़ें- अलीगढ़ में दागदार हुई खाकी, सिपाही ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

ताजा समाचार