बहराइच : मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, विधायक ने दिए सफलता के टिप्स

बहराइच : मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, विधायक ने दिए सफलता के टिप्स

बहराइच, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के मेधावियों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह रहे। अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ …

बहराइच, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के मेधावियों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह रहे। अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने की। विधायक के साथ डीएम और एसएसपी ने विभिन्न विद्यालयों के 62 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व पेन भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, डीएम डॉ. चन्द्र, एसएसपी केशव कुमार चौधरी व अन्य वक्ताओं ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि आज के कम्पटीशन युग में अपने को कड़ी मेहनत के लिए तैयार करें।

सभी छात्र-छात्राओं को सीख दी गयी कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुट जायें। सभी वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमेशा कोशिश करने वालों की ही जीत होती है। विधायक, डीएम व एसएसपी ने मेधावी छात्रों को बधाई भी दी। समारोह के दौरान मेधावी छात्रों ने भी अपना अनुभव साझा किया।

यह भी पढ़ें –कालाढूंगी-नैनीताल रोड पर अचानक आया हाथियों को झुंड, लगा जाम

ताजा समाचार

Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये की ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा 
Thailand Open 2024 : सात्विक-चिराग ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब, बोले- बैंकॉक हमारे लिए खास
Unnao News: बार-बार गुल हो रही बिजली, उपभोक्ता गर्मी से बेहाल, ट्रिपिंग जारी रहने से खराब हो रहे विद्युत उपकरण