बहराइच: छापे में पकड़ा गया बिना लाइसेंस के चलता मेडिकल स्टोर, लाखों की दवाएं सीज

बहराइच: छापे में पकड़ा गया बिना लाइसेंस के चलता मेडिकल स्टोर, लाखों की दवाएं सीज

रूपईडीहा/बहराइच। सीमावर्ती गांव अवधूत नगर चौराहे पर संचालित अवैध मेडिकल स्टोर पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच में लाइसेंस ना मिलने पर दुकान बंद करा दी गई। एक लाख से अधिक की दवा सीज कर दी गई है। अधिकारियों ने चार नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं। विकास खंड …

रूपईडीहा/बहराइच। सीमावर्ती गांव अवधूत नगर चौराहे पर संचालित अवैध मेडिकल स्टोर पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच में लाइसेंस ना मिलने पर दुकान बंद करा दी गई। एक लाख से अधिक की दवा सीज कर दी गई है। अधिकारियों ने चार नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं। विकास खंड नवाबगंज के अवधूत नगर गांव में एक मेडिकल स्टोर संचालित हो रही थी। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं था। जिसकी शिकायत मिलने पर जांच की गई।

सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि देवीपाटन मंडल मनोज कुमार ने बताया कि अवैध मेडिकल स्टोर संचालन की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद व बलरामपुर के ड्रग इंस्पेक्टर आलोक त्रिपाठी के साथ अवधूत नगर चौराहे पर संचालित शिवम मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। जांच में कोई भी अभिलेख नहीं मिले। जिस पर एक लाख से अधिक की दवा सीज कर दी गई है। जबकि दवा के चार नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस भी मैजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: गर्भपात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अस्पताल सीज