बहराइच: ग्राम समाज की जमीन पर लगे खैर के पेड़ काटे, वन विभाग ने लिया कब्जे में

बहराइच: ग्राम समाज की जमीन पर लगे खैर के पेड़ काटे, वन विभाग ने लिया कब्जे में

बहराइच। मोतीपुर रेंज के दुद्धधारी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे खैर के पेड़ों को कुछ लोगों ने काट लिया। मौके पर पुलिस ने लकड़ी बरामद की। डीएफओ के निर्देश पर पहुंचे वनकर्मियों ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के दुद्धाधारी बाजार में ग्राम समाज …

बहराइच। मोतीपुर रेंज के दुद्धधारी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे खैर के पेड़ों को कुछ लोगों ने काट लिया। मौके पर पुलिस ने लकड़ी बरामद की। डीएफओ के निर्देश पर पहुंचे वनकर्मियों ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के दुद्धाधारी बाजार में ग्राम समाज की जमीन पर खैर के पेड़ लगे हुए हैं।

शुक्रवार दोपहर में कुछ लोगों ने दो पेड़ काट लिया। इसके बाद बाद बोटा बनाकर ले जाने की फिराक में थे। तभी खैरीघाट थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मोतीपुर रेंज के वनकर्मियों को लकड़ी सौंप दी। वन विभाग करवाई करने में आनाकानी करने लगे।

इस पर क्षेत्र के लोगों ने डीएफओ को घटना से अवगत कराया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप वधावन के निर्देश पर वन कर्मियों ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। अभी संबंधित के खिलाफ रेंज केस नहीं दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें:-पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं बहन मायावती: सतीश चंद्र मिश्र

ताजा समाचार