बहराइच: कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मंत्री बोले- भाजपा कार्यकर्ता हैं पार्टी के प्राणतत्व

बहराइच: कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मंत्री बोले- भाजपा कार्यकर्ता हैं पार्टी के प्राणतत्व

बहराइच, अमृत विचार । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिंह, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी रही। कार्यसमिति का उद्घाटन पूर्व सहकारिता मुकुट बिहारी वर्मा ने किया। पूर्व …

बहराइच, अमृत विचार । भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिंह, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी रही।

कार्यसमिति का उद्घाटन पूर्व सहकारिता मुकुट बिहारी वर्मा ने किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्राण तत्व तो उसके यही कार्यकर्ता हैं जो आज यहां उपस्थित है। आप सब के कार्यकर्ता भाव ने भी दल को आज इस ऊंचाई पर पहुंचाया है। जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। जिसका जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं धीरेंद्र मोहन आर्य द्वारा उसका समर्थन किया गया। मुख्य अतिथि अमित गुप्ता ने कहा कि आज भाजपा के अट्ठारह करोड़ सदस्य हैं। हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं निरंतर हम किसी न किसी अभियान के माध्यम से 24 घंटे जनता से जुड़े रहते हैं।

जिला प्रभारी ने कहा कि रोज-रोज मिल रहे अभियान में पार्टी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी अपनी पहचान बनाने का अवसर दिया है। जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल ने सभी के बीच अभी तक के अभियानों की समीक्षा प्रस्तुत की और कहा कि आप सभी मंडल पदाधिकारियों जिला पदाधिकारियों के निरंतर सहयोग से हम सफल कार्यक्रम कर पाते हैं । हम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं । कार्यक्रम में जिला महामंत्री नन्हे लाल लोधी राघवेंद्र प्रताप सिंह धीरेंद्र मोहन आर्य जिला उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता जयप्रकाश शर्मा सुषमा चौधरी उमाशंकर तिवारी जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव रामनिवास जयसवाल हरेंद्र विक्रम सिंह हेमा निगम कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा देवेंद्र कुमार मिश्र, मानवेंद्र प्रताप सिंह, हरीश चंद गुप्ता, पुष्पा चौधरी, अजीत प्रताप सिंह, समय प्रसाद मिश्र, दीपेंद्र सिंह राजू, गौरव वर्मा उदय राज सिंह सीताराम पांडे सच्चिदानंद पाठक शिवसागर गौतम सहित 30 मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें –भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है: शेष नारायण मिश्रा