बहराइच: पूर्व विधायक ने लेखपाल और ग्रामीण को पीटा, मुकदमा दर्ज

बहराइच, अमृत विचार। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बैबाही में रास्ते और होलिका दहन स्थल के जमीन की मंगलवार को लेखपाल पैमाईश करने पहुंचा। तभी पूर्व विधायक ने शिकायत कर्ता और लेखपाल को लाठी से पीट दिया। साथ ही लोगों बंदूक से मारने की धमकी दी। इससे सभी मौके से फरार हो गए। थाने में …

बहराइच, अमृत विचार। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बैबाही में रास्ते और होलिका दहन स्थल के जमीन की मंगलवार को लेखपाल पैमाईश करने पहुंचा। तभी पूर्व विधायक ने शिकायत कर्ता और लेखपाल को लाठी से पीट दिया। साथ ही लोगों बंदूक से मारने की धमकी दी। इससे सभी मौके से फरार हो गए। थाने में जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्यवाई की मांग की। देर रात को ग्रामीण और लेखपाल की शिकायत पर पूर्व विधायक के विरुद्ध मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया।

जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बैबाही में रास्ता और होलिका दहन की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम और तहसीलदार ने जमीन पैमाईश कर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। मंगलवार को लेखपाल जमीन की पैमाईश करने के लिए पहुंचे। तभी सपा से पूर्व विधायक दिलीप वर्मा अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंच गए। आरोप है कि पूर्व विधायक ने पैमाईश करने से रोका। साथ ही ग्रामीण छब्बेलाल मौर्य और लेखपाल को मारना शुरू कर दिया। साथ ही असलहा से मारने की धमकी दी।।इस पर ग्रामीण मौके से फरार हो गए। जमीन की पैमाईश भी नहीं हो सकी। नाराज ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से थाने पहुंच गए।

यहां सभी प्रदर्शन कर कार्यवाई की मांग की। रात 10 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने लेखपाल और छब्बेलाल की तहरीर पर पूर्व विधायक और अन्य के विरुद्ध मारपीट, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन्हें चोट लगी है और तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-देहरादून: आज से शुरू होंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतरराष्ट्रीय मैच, जाने कहां-कहां हुआ है रूट डायवर्जन

ताजा समाचार

बाबा साहेब के नाम पर होगी UP सरकार की यह योजना, सीएम योगी का ऐलान, 14-15 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
नासा का ये खास Offer, स्पेस में टॉयलेट साफ़ करने पर मिलेंगे 25 करोड़
Kanpur: कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गया अभिमन्यु; पवन गुप्ता बोले- मेरे दोनों बेटे मेरे साथ सक्रिय, तो क्या अभिमन्यु गुप्ता सपा को दे रहे धोखा
बरेली: मदरसों पर कार्रवाई को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की निंदा, बताया संविधान विरोधी कदम
सुलतानपुर दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठकर मां बच्चे को पिला रही थी दूध, मौत बनकर आया ट्रैक्टर, दोनों को रौंदा
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बोहाग बिहू की शुभकामनाएं, कहा पूरी हो लोगों की आकांक्षाओं