बहराइच: अनुपस्थित मिले स्टेटिक मजिस्ट्रेट से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, मचा हड़कंप

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। फिर भी अनुपस्थित मिले स्टेटिक मजिस्ट्रेट से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केन्द्रवार स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स एवं सेक्टरवार सेक्टर …

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। फिर भी अनुपस्थित मिले स्टेटिक मजिस्ट्रेट से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है। शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केन्द्रवार स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स एवं सेक्टरवार सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गयी है।

जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने सभी को निर्देशित किया था कि प्रत्येक स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर पूरी परीक्षा अवधि में समस्त कक्षों का निरीक्षण करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट्स परीक्षा अवधि में अपने-अपने सेक्टर में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा नकलविहीन सम्पादित करायेगें।

इसके बाद भी तहसील कैसरगंज के फातिमा गर्ल्स इंटर कालेज जरवल कस्बा, मदनी इण्टर कालेज चकपिहानी व राजकीय इंटर कालेज चकसौगहना, नानपारा के मिश्री लाल कमला देवी इ०का० पिपरीमाफी, तहसील सदर के जीडी खन्ना प्रमोदिनी खन्ना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शहनेवाजपुर, तहसील मोतीपुर के अनीता मौर्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खादिया नैनिहा पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स के अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

यह भी पढ़ें: कन्नौज: खाकी से खादी तक का सफर तय करने वाले असीम अरुण बने मंत्री, समर्थकों में खुशी की लहर

ताजा समाचार

UP News: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी 
Kanpur: नए पुल के लिए ओईएफ अधिकारियों के साथ होगी बैठक, तैयार की जाएगी शुक्लागंज नए पुल की डिजाइन
Share Market: 77,000 अंक पार हुआ सेंसेक्स, बाजार तीसरे दिन भी तेज, जानें क्या रहा निफ्टी का हाल
अवैध अप्रवासियों को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा-जो  स्वेच्छा से लौटना चाहते हैं उनकी टिकट की व्यवस्था हम करेंगे
Kanpur: मदरसों के जरिये बच्चियों को ऑनलाइन तालीम की पहल शुरू, प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी
UP News: प्रदूषण को काबू में करने के लिए सीएम योगी ने तैयार किया मास्टर प्लान, सभी जिलों में होगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय