बदायूं: खेल के मैदान में बढ़ा भारत का दबदबा- केशव प्रसाद मौर्य

बदायूं: खेल के मैदान में बढ़ा भारत का दबदबा- केशव प्रसाद मौर्य

बदायूं, अमृत विचार। जिले की नगर पालिका परिषद उझानी में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बदायूं पहुंचे। यहां उझानी के रामलीला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति और गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीति और योजनाओं का प्रचार किया। इससे …

बदायूं, अमृत विचार। जिले की नगर पालिका परिषद उझानी में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बदायूं पहुंचे। यहां उझानी के रामलीला मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति और गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीति और योजनाओं का प्रचार किया। इससे पूर्व भाजपाइयों ने जगह-जगह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शोहदे को छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, छात्रा ने जमकर पीटा

रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बदायूं पहुंचे। यहां अपने पर बिनावर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर उनका काफिला बरेली-उझानी बाईपास स्थित पटेल चौक पर पहुंचा। जहां सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रास्ते में राजकीय मेडिकल कॉलेज पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य व उनकी टीम ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

शाम चार बजे डिप्टी सीएम उझानी पहुंचे और क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लगभग उनका कार्यक्रम स्थगित हो रहा था। मगर बाबू कल्याण सिंह की स्मृति और गांधी शास्त्री की जयंती थी इसलिए उन्हें आना पड़ा। इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शहर की गलियों में घूमी राम की बारात, देर रात तक जश्न में डूबे रहे लोग