बदायूं: गैस एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से गूंजा इलाका

बदायूं: गैस एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से गूंजा इलाका

बदायूं, अमृत विचार। इंडियन गैस वितरक एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। रास्ते चलते लोगों ने शटर के नीचे से आग की लपटें देखकर लोगों को आग लगने की जानकारी दी। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है। बदायूं जनपद के फैजगंज थाना क्षेत्र …

बदायूं, अमृत विचार। इंडियन गैस वितरक एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। रास्ते चलते लोगों ने शटर के नीचे से आग की लपटें देखकर लोगों को आग लगने की जानकारी दी। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है।

बदायूं जनपद के फैजगंज थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी स्थित शिव शक्ति इंडियन गैस वितरक एजेंसी मेें आज सुबह करीब 7:00 बजे आग लगने का कारण पता नहीं लग सका। ऑफिस खुलने से पहले ही उसमें आग लग गई थी रास्ता चलते लोगों ने शटर के नीचे से आग की लपटें देखकर लोगों को आग लगने की जानकारी दी। बताया जा रहा है एजेंसी ऑफिस में केवल दो भरे हुए सिलेंडर रखे थे।सिलेंडर फटने की तेज आवाजें भी सुनाई दी गईं, जिससे पूरा इलाका दहल गया। इस अग्निकांड में ऑफिस में रखी नगदी, लैपटॉप, प्रिंटर, फर्नीचर और जरूरी कागजात स्वाहा हो गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का भारी प्रयत्न किया।

करीब 1 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आसपास के इलाके से तमाम लोग बाहर जुट गए लेकिन सिलेंडरों में आग लगने के कारण लोग दूर से ही तमाशा देखते नजर आए।

इस घटना से गैस एजेंसी और उनके ऑफिस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एजेंसी संचालक ने गोदाम की जगह अपने ऑफिस में भी गैस सिलेंडर रखें यह नियम विरु द्ध था हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन गैस एजेंसी और उनके ऑफिसों को लेकर सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

वहीं, गैस एजेंसी के संचालक पंकज गुप्ता ने बताया एजेंसी ऑफिस में सिलेंडर नहीं रखे थे तेज आवाज इलेक्ट्रॉनिक आइटम के फटने से हुई थी।

इसे भी पढ़ें…

रायबरेली: हवा चलने और कोहरा गिरने से बढ़ी ठंड, गिरा वायु प्रदूषण का स्तर