अयोध्या: प्रचंड गर्मी में बिन बिजली से परेशान हुए शहरी, व्यवसाय पर भी पड़ रहा प्रभाव

अयोध्या: प्रचंड गर्मी में बिन बिजली से परेशान हुए शहरी, व्यवसाय पर भी पड़ रहा प्रभाव

अमृत विचार, अयोध्या। प्रचंड गर्मी के बीच शनिवार को चौक विघुत उपकेंद्र से जुड़े इलाके में बिन बिजली लोग बिलबिलाते रहे। उपकेंद्र से जुड़े कई क्षेत्रों में सुबह से ही आपूर्ति बाधित रही। दोपहर बाद कुछ देर के लिए आई लेकिन फिर चली गई, जिसके चलते लोगों को एक पल भी चैन नहीं हासिल हो …

अमृत विचार, अयोध्या। प्रचंड गर्मी के बीच शनिवार को चौक विघुत उपकेंद्र से जुड़े इलाके में बिन बिजली लोग बिलबिलाते रहे। उपकेंद्र से जुड़े कई क्षेत्रों में सुबह से ही आपूर्ति बाधित रही। दोपहर बाद कुछ देर के लिए आई लेकिन फिर चली गई, जिसके चलते लोगों को एक पल भी चैन नहीं हासिल हो सका वही व्यवसाय भी प्रभावित रहा।

अभूतपूर्व बिजली कटौती के कारण चौतरफा हाहाकार मचा रहा। अधिकतर घरों में तो इनवर्टर तक जवाब दे गए। लोगों का घरों में बैठना तक मुश्किल हो गया। बच्चों और बुजुर्गों की तो स्थिति बेहद खराब रही।हवा भी नहीं चलने से कोई राहत नहीं मिल सकी।

शनिवार का पूरा दिन चौक विघुत उपकेंद्र से जुड़े रीडगंज, चौक, हैदरगंज, साहबगंज, तरंग रोड आदि इलाकों के लिए भारी रहा। सुबह आठ बजे आपूर्ति ठप हो गई जिसके चलते रोजमर्रा के काम तक लोग नहीं निपटा सके। पानी आपूर्ति का संकट अलग झेलना पड़ा। दोपहर दो बजे के बाद आपूर्ति सुचारू हुई लेकिन उसके बाद साढ़े तीन बजे तक हर आधे मिनट पर ट्रिपिंग होती रही।

अचानक फिर सवा चार बजे इन इलाकों की आपूर्ति ठप हो गई। सब स्टेशन पर उपभोक्ता जानकारी के लिए फोन मिलाते रहे लेकिन लगातार बिजी जाता रहा। यहां तक कि अधिशासी अभियन्ता प्रथम तक को फोन मिलाया गया लेकिन रिंग टोन पर एक मुश्त समाधान योजना का गीत बजता रहा काल नहीं रिसीव हुई। बताया जाता है कि चौक उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में ट्रिपिंग और कटौती लगातार हो रही है जबकि अन्य क्षेत्र इससे अछूते हैं।

बिजली आपूर्ति ठप होने से बिजली से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया कि चौक स्थित विकास प्राधिकरण के कामर्शियल काम्प्लेक्स के पास जेसीबी से अंडरग्राउंड केबिल कटने से आपूर्ति बाधित हुई है। हालांकि घंटों बाद भी प्रभावित इलाकों में आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।

पढ़ें-भाजपा सरकार की लापरवाही से यूपी में विद्युत व्यवस्था हुई बेपटरी : अखिलेश यादव

ताजा समाचार

बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी
DC vs SRH : स्टार्क और डुप्लेसी चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया
'आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है': कानपुर में युवती का वाट्सएप मैसेज आते ही ITI छात्र ने दी जान, जानिए पूरा मामला
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
कासगंज : दमकल नही पहुंची, देवदूत बने ग्रामीणो ने बुझाई गेहूं फसल मे लगी आग