अयोध्या: शिक्षक नहीं लेगें कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, बनेगी रणनीति

अयोध्या: शिक्षक नहीं लेगें कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, बनेगी रणनीति

अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर शिक्षकों ने आंखे तरेर ली हैं। शिक्षकों ने इस योजना का लाभ लेने से इंकार करते हुए सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप मढ़ा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां बताया कि शिक्षकों ने इस योजना …

अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर शिक्षकों ने आंखे तरेर ली हैं। शिक्षकों ने इस योजना का लाभ लेने से इंकार करते हुए सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप मढ़ा है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां बताया कि शिक्षकों ने इस योजना का लाभ न लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य बीमा जिसमें 76 हजार रुपये तक वार्षिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भुगतान करना होगा निरर्थक है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को भी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर देने की घोषणा की थी जबकि यह केवल नाम की कैशलेस है। उन्होंने कहा सहयोग अनुदेशक व शिक्षामित्र जो 9 व 10 हजार प्रतिमाह मानदेय पर कार्य कर रहे हैं वो 18 से 76 हजार तक कि वार्षिक क़िस्त कैसे जमा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा की बात कही थी तब प्रीमियम देने की कोई बात नही थी। मांग है कि शिक्षकों को भी अन्य कर्मचारियों की तरह कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार आगे की रणनीति का निर्णय लिया जाएगा। जिलामंत्री चक्रवर्ती सिंह व कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र भारती ने भी योजना को विसंगति पूर्ण बताया है।

पढ़ें-UP Budget 2022: योगी सरकार 2.0 का पहला बजट हुआ पेश, जानें- क्या है खास?