अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा का हुआ समापन, प्रशासन ने ली राहत की सांस

अयोध्या: पंचकोसी परिक्रमा का हुआ समापन, प्रशासन ने ली राहत की सांस

अयोध्या। रामनगरी में 14 कोसी के बाद पंचकोसी परिक्रमा का सोमवार की सुबह समापन हो गया। अयोध्या में दो दिन चली परिक्रमा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। अन्य जनपदों से भी पहुंचे श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की। इसके बाद हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि में जाकर अपने अराध्य से आशीर्वाद लिया। अनुमान लगाया जा रहा है …

अयोध्या। रामनगरी में 14 कोसी के बाद पंचकोसी परिक्रमा का सोमवार की सुबह समापन हो गया। अयोध्या में दो दिन चली परिक्रमा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। अन्य जनपदों से भी पहुंचे श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की। इसके बाद हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि में जाकर अपने अराध्य से आशीर्वाद लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा की। कुशलतापूर्वक दोनों परिक्रमाओं के निपटने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने साधु-संतों व कर्मियों को बधाई दी।

अयोध्या धाम में 15 किमी की परिक्रमा करने के लिए शनिवार की शाम से ही लोग शहर में पहुंचने लगे थे। लोग जैसे-तैसे यहां पहुंचे और रविवार सुबह शुभ मुहूर्त में ही परिक्रमा उठा ली। दिन-रात परिक्रमार्थियों का मेला चलता रहा। रात दस से सुबह 7 बजे तक परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नरायनपुर संपर्क मार्ग के बहुरेंगे दिन, जि.पं. अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने की घोषणा

जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी के स्टाल लगे हुए थे। कई श्रद्धालु ने सोमवार की सुबह परिक्रमा का समापन किया तो कुछ शाम तक परिक्रमा करते हुए दिखाई दिए। संभावना जताई जा रही है कि इस बार 20 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की है। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा। परिक्रमा पथ पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से अयोध्या में चल रही पंचकोसी परिक्रमा का कुशलता पूर्वक सम्पन्न होने पर साधु महात्मा सहित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, पुलिस के जवानों तथा सभी विभागों के मेला में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि हमारा पूर्णिमा का स्नान आदि इसी तरह सम्पन्न होगा।