अयोध्या: एक हजार बुजुर्ग और दिव्यांग घर से करेंगे मतदान

अयोध्या: एक हजार बुजुर्ग और दिव्यांग घर से करेंगे मतदान

अयोध्या। इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। इन मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट पहुंचाया जाएगा। उस पर वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अयोध्या की पांचों विधानसभाओं में लगभग …

अयोध्या। इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक की उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। इन मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट पहुंचाया जाएगा। उस पर वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अयोध्या की पांचों विधानसभाओं में लगभग एक हजार दिव्यांग और बुजुर्गों ने घर से मतदान कराने के लिए सहमति-पत्र भरा है।

अयोध्या के बीकापुर, गोसाईगंज, मिल्कीपुर, रुदौली और अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में कुल 32,779 बुजुर्ग मतदाता हैं। इसके अलावा 11,666 दिव्यांग मतदाता हैं। इसमें से एक हजार दिव्यांग और 80 साल के अधिक आयु सीमा के बुजुर्ग मतदाताओं ने जिला निर्वाचन आयोग से घर से मतदान करने के लिए सहमति जताई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि फॉर्म 12- डी सहमति पत्र भरने वाले मतदाताओं से मतदान कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन की ओर से सहायक निर्वाचन टीम गठित की गई है। इसमें 2 मतदान कर्मचारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आॅब्जर्वर, वीडियोग्राफर के अलावा मतपेटी और जरूरी स्टेशनरी भी होगी। उन्होंने बताया कि वोट डालने के बाद स्ट्रांग रूम में सील कर दी जाएगी। इसकी सूचना मतदान से पहले प्रत्याशियों को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: रंगदारी न मिलने पर हिस्ट्रीशीटर ने होटल के बाहर की फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद