अयोध्या: मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में जज ने कोतवाल को किया तलब

अयोध्या: मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में जज ने कोतवाल को किया तलब

अयोध्या। बीते 16 मार्च को अयोध्या में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की शर्मनाक घटना के मामलें में अयोध्या कोतवाल देवेंद्र पांडेय फंस गए हैं। पीड़िता के पिता की ओर से दो आरोपियों को बचाने के आरोप को विशेष जज पाक्सो एक्ट ने संज्ञान में लेते हुए कोतवाल को बुधवार 25 …

अयोध्या। बीते 16 मार्च को अयोध्या में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हुई रेप की शर्मनाक घटना के मामलें में अयोध्या कोतवाल देवेंद्र पांडेय फंस गए हैं। पीड़िता के पिता की ओर से दो आरोपियों को बचाने के आरोप को विशेष जज पाक्सो एक्ट ने संज्ञान में लेते हुए कोतवाल को बुधवार 25 मई को अदालत में तलब किया है। इस घटना की विवेचना कोतवाल ही कर रहे हैं।

बता दें कि घटना के दिन से ही पीड़िता के पिता और स्थानीय लोगों द्वारा दो आरोपियों को बचाने का आरोप पुलिस पर लगाया था। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद भी छोड़ दिया था। कोतवाल ने उस समय मीडिया से यह भी कहा था कि जिन दो का नाम लिया जा रहा है वे घटना में शामिल नहीं हैं। इसके बाद पीड़िता को लेकर परिवार इलाज के लिए लखनऊ चला गया। इसी दौरान उसके भाई की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

अब इस मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने कल 25 मई को विवेचक कोतवाल को किया तलब किया है। अयोध्या पुलिस पर दो आरोपियों शुभम गुप्ता व अनिल गुप्ता को बचाने का आरोप है।पीड़िता के पिता वादी ने कोतवाल द्वारा की जा रही विवेचना को मॉनिटरिंग करने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। जिसके क्रम में अदालत ने आवेदन का संज्ञान लेते हुए विवेचक को तलब किया है।

मासूम के साथ रेप की शर्मनाक घटना 16 मार्च को खाकी अखाड़ा के निकट हुई थी वारदात। पुलिस इस मामले में घटना के दूसरे दिन एक आरोपी राजन मांझी को आनन फानन में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले की पैरवी अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह कर रहे हैं।

पढ़ें-कानपुर देहात में मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार