अयोध्या: अघोषित बिजली कटौती से इलाके में सिंचाई और व्यापार प्रभावित

कुमारगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के दावे के विपरीत अघोषित विद्युत कटौती के कारण भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं सिंचाई और व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज से जुड़े दर्जनों गांव में अघोषित कटौती जारी है। नगर …
कुमारगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के दावे के विपरीत अघोषित विद्युत कटौती के कारण भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं सिंचाई और व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज से जुड़े दर्जनों गांव में अघोषित कटौती जारी है। नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र में लगभग 8 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उपकेंद्र से जुड़े गांव में बदहाल विद्युत व्यवस्था एवं गांव में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। कस्बा निवासी गोविंद श्री चंद का कहना है कि प्रतिमाह लगभग 6 हजार रुपए बिजली बिल आता है। दिन में मात्र 3 से 4 घंटे की बिजली आपूर्ति हो रही है। ऐसे में उनकी आटा चक्की का धंधा प्रभावित हो रहा है।
सूरज कौशल, चंदन कौशल, विनय कुमार गुप्ता, प्रदीप अग्रहरि, दिनेश कौशल, आशीष अग्रहरी, राहुल गौतम, सलमान सिद्दीकी ने कहा कि यही हाल रहा तो उपकेंद्र पर प्रदर्शन करेगें। उपखंड अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि ओवरलोड होने के चलते परेशानी आ रही है। कुछ देर लाइन चलने के बाद ट्रिप कर जा रही है। जैसे ही ठीक हो जाएगी विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें –यात्रीगण ध्यान दें: 12 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी काठगोदाम से चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन