अयोध्या: गुरु पूर्णिमा पर रामनगरी में स्नान और गुरु के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

अयोध्या। गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय। कबीर दास के दोहे को भला कौन याद नहीं रखता है। गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या में अपने गुरुओं का दर्शन कर आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया। तमाम मंदिरों में गुरु के दर्शन को भक्तों का रेला उमड़ा पड़ा …
अयोध्या। गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो बताय। कबीर दास के दोहे को भला कौन याद नहीं रखता है। गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या में अपने गुरुओं का दर्शन कर आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया। तमाम मंदिरों में गुरु के दर्शन को भक्तों का रेला उमड़ा पड़ा है।
भोर में 3 बजे से सरयू के घाट गुलजार दिखे। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरु-महंतों का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों का रुख किया। मान्यता है कि गुरु आज के दिन भगवान से भी ऊंचा दर्जा पाते हैं। अपने लाखों-करोड़ भक्तों- शिष्यों द्वारा पूजित होते हैं। तिवारी मन्दिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर व्यास की पूजा और व्यास की तिथि है आज शिष्य अपने गुरु की पूजा करते हैं और गुरु से आशीर्वाद लेते हैं। बताया कि भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। हर कोई श्रद्धा भाव से यहां पहुंच रहा है। दर्शन को पहुंचे भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
खोजनपुर निवासी एडवोकेट अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ सुबह सरयू स्नान किया। इसके बाद बाबा जय गुरुदेव की आराधना कर भंडारे का भी आयोजन किया। रामलला, कनक भवन, नागेश्वरनाथ, चिरेश्वरनाथ, बड़ी छावनी, छोटी छावनी, दशरथ महल, दिगम्बर अखाड़ा, हनुमान गढ़ी, श्रीराम बल्ल्भा कुंज, तिवारी मंदिर, बंगाली बाबा आश्रम, देवकली, नाका हनुमान गढ़ी, शाद्तगंज हनुमान गढ़ी, मंडापम, पंचमुखी महादेव कैंट, मां मरी माता कैंट आदि सहित हजारों गुरुद्वारो व मंदिरों में भीड़ दिख रही है।
घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हैं
अयोध्या सीओ राजेश तिवारी ने बताया कि घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हैं। जल पुलिस व पिकेट तैनात है। सीटी बजाकर लोगों को गहरे पानी में न जाने की अपील की जा रही है। रूट डायवर्जन व पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
पढ़ें-रायबरेली: गुरु पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी