अयोध्या: सूखे से परेशान किसानों के लिए नई मुसीबत बना लो-वोल्टेज

जाना बाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। सूखे की मार झेल रहे किसानों के सामने दोहरा संकट खड़ा हो गया है। लो – वोल्टेज के कारण अब उनसे नलकूप से सिंचाई का सहारा भी छिन गया है। क्षेत्र में लगातार लो – वोल्टेज से राजकीय नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। इस नई मुसीबत के कारण धान …
जाना बाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। सूखे की मार झेल रहे किसानों के सामने दोहरा संकट खड़ा हो गया है। लो – वोल्टेज के कारण अब उनसे नलकूप से सिंचाई का सहारा भी छिन गया है। क्षेत्र में लगातार लो – वोल्टेज से राजकीय नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। इस नई मुसीबत के कारण धान की फसल को बचाने के लिए किसानों में हाय तौबा मची हुई है।
इस समय क्षेत्र में विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से हाहाकार मचा हुआ है। वही सिंचाई के लिए क्षेत्र में लगे राजकीय नलकूप संख्या 337 बीजी, 145 बीजी,144 बीजी, 329 बी जी,140 बीजी, 141 बीजी, 412 बीजी का संचालन बंद है। लगातार लो – वोल्टेज के कारण आपरेटर मोटर जलने के डर से नलकूप नहीं चला रहे हैं। कब ठीक वोल्टेज आए और नलकूप चले इसे लेकर रात – रात भर किसान बैठा रहता है।
क्षेत्र के किसान रामजी दूबे , राजेश कुमार वर्मा, मंसाराम यादव, आरती दूबे , बिंदेश्वर मिश्रा ने बताया की गर्मी के मौसम व फसल की सिंचाई के वक्त विद्युत कटौती जमकर हो रही है। लो वोल्टेज के चलते राजकीय नलकूप तक नहीं चल पा रहे हैं जिससे सिंचाई का यह सहारा भी बेकार साबित हो रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें –बहराइच: चार वर्ष से 1562 मदरसा शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, सांसद से कही व्यथा